विश्वविद्यालय प्रबंधन का रवैया दिन प्रतिदिन और खराब होता जा रहा है – राजीव रंजन

केवल सच- पलामू
मेदिनीनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा नीलांबर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति का घेराव किया गया एवं जोरदार प्रदर्शन किया गया। ज्ञात हो कि स्नातक हिंदी के सेमेस्टर एक दो,तीन एवं चार का बिना परिक्षा परिणाम आए हीं सेमेस्टर 5 के छात्रों का फॉर्म भी भरा दिया गया एवं परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दी गई। इस पर छात्रों में काफी गुस्सा व्याप्त था छात्रों ने प्रति कुलपति को चार दिनों के अंदर रिजल्ट प्रकाशित करने की बात कही अन्यथा विश्वविद्यालय में तालाबंदी करने की बात कही,लगभग दो घंटे तक चली इस पुरजोर विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।
उक्त अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय एस०एफ०डी प्रमुख राजीव रंजन देव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का रवैया दिन प्रतिदिन और भी खराब होता जा रहा है जिसका खामियाजा सामान्य छात्र लगातार भुगत रहे हैं प्रवेश, परीक्षा परिणाम काफी लंबित चल रहा है उसके बावजूद भी विश्वविद्यालय की अधिकारी पदाधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही
इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का परीक्षा विभाग शुरू से ही सुर्खियों में रहा है यहां के परीक्षा नियंत्रक को छात्रों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है,महीने में 15 दिन वो विश्वविद्यालय से गायब ही रहते हैं ऐसी स्थिति में परीक्षा विभाग में चल रही अनियमितता दिन प्रतिदिन और बढ़ती जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है अगर इसे अविलंब नहीं सुधार किया गया तो विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध पुरजोर आंदोलन करेगी, इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित देव, जिला s.f.s. का प्रमुख गोविंद मेहता, नगर मंत्री रामा शंकर पासवान,सह मंत्री नितीश दूबें, रोमा तिर्की सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।