पूंजीपतियों की कठपुतली है मोदी सरकार – उमेश सिंह कुशवाहा
त्रिलोकी नाथ प्रसाद –बिहार जनता दल(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को बयान जारी कर केंद्र की मोदी सरकार पर पूंजीपतियों की कठपुतली होने का गम्भीर आरोप लगाया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता के प्रति अपनी जवाबदेही से मुँह मोड़कर चंद पूंजीपतियों के ख़ातिरदारी में मदमस्त है। मोदी जी के 9 वर्षों के कार्यकाल में सिर्फ पूंजीपतियों के ही अच्छे दिन आए हैं, देश की आम जनता आज भी अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रही है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार में भाजपा के चेहते पूंजीपतियों को आसानी से मुहमांगा बैंक लोन जारी कर दिये जाते हैं मगर देश के अन्नदाता बन्धु कर्ज़ के दबाव में आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। बैंकों का लोन लेकर भागने वाले मोदी जी के करीबियों पर सरकार कोई भी कार्रवाई करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाती। नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या के भारत छोड़े हुए कई वर्ष हो गए मगर ख़ुद को वैश्विक नेता के तौर पर प्रचारित करने वाले मोदी जी का हाथ उन पूंजीपतियों तक नहीं पहुंच पाया।
श्री कुशवाहा ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों को सरकार निजी हाथों में बेचकर सिर्फ उद्योगपतियों को आर्थिक फायदे पहुंचना चाहती है, भले देश की अर्थव्यवस्था का बेड़ागर्क हो जाए। निजीकरण का ही नतीजा है कि प्लेटफार्म की टिकटों से लेकर रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार को गरीब,किसान,मजबूर और व्यापारियों की कोई चिंता नहीं है। सिर्फ़ चुनावी भाषणों में ही मोदी जी गरीब और किसानों की बात करते हैं, मगर हकीकत अब देश की जनता समझ चुकी है।