District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार  डीएम ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण,एवं दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किए। निरीक्षण के बाद उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अंचल कार्यालय द्वारा आनलाइन भूमि दाखिल खारीज, आनलाइन भूमि जमाबंदी का परिमार्जन, सरकारी भूमि, सार्वजनिक तथा जल निकायों से अतिक्रमण हटाना भूमि दखल कब्जा, प्रमाण पत्र जारी करने संबंधित कागजातों की जांच की। साथ ही जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, क्रिमीलेयर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने, लोक शिकायत निवारण के अंतर्गत पारित आदेशों का अनुपालन की स्थिति, आपरेशन दखल देहानी, गृह सथल, वास भूमि बंदोबस्ती और भूमापी के अंतर्गत आवेदनों के निष्पादन आदि का भी बारिकी से निरीक्षण किए।जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण किए। इस केंद्र में पानी पीने की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ उपस्थिति पंजी, भंडारण पंजी, रोकड़ पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी, जेनरेटर लागबुक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अंतर्गत कार्यालय में सिगल विडो के लिए प्रंत्येक कार्य दिवस में चार कार्यपालक सहायक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही डीआरसीसी में संचालित सभी योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए पंलेट, फ्लैक्स, बैनर आदि लगाने के भी निर्देश दिए। डीआरसीसी केंद्र पर साफ-सफाई में लापावाही बरतने के कारण संबंधित एजेंसी के मानदेय में 10 फीसद कटौती करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के वितरण के लिए जगह-जगह कैंप लगाए और डीआरसीसी परिसर में फलदार पौधारोपण करवाएं। वहीं प्रखंड परिसर में अब तक नव निर्मित टीपीडीएस गोदाम का हस्तांतरण नही हुआ है। प्रखंड विकास पदाधिकारी और सहायक गोदाम प्रबंधक को शीघ्र गोदाम हस्तांतरण करवाकर क्रियाशील करने के लिए कहा। महिला हेल्प लाइन केंद्र में वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक करने और परिवादी के बैठने की व्यवस्था सु²ढ़ करने को कहा गया। इसके अलावा भवन का रंग रोगनकराने के निर्देश सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई और डीपीओ आइसीडीएस को दिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button