डेढ़ महीने पहले की बात है।सदर थाना पुलिस ने गोढ़ी चौक से उत्तर अहले सुबह खेत से एक 22 वर्षीय एक युवती का शव बरामद किया था।हत्यारों ने धारदार हथियार से बुरी तरह से मारकर उसकी हत्या कर दी थी।पुलिस को युवती को मारने से पहले उसके साथ दुष्कर्म होने का भी अंदेशा था।जरूरी कार्रवाई के बाद शिनाख्त के लिए पुलिस उसके शव को तीन दिनों तक रखा।लेकिन युवती कौन और कहां की रहने वाली थी।उसकी हत्या क्यों की गयी।हत्या से पूर्व उसे साथ दुष्कर्म की घटना भी घटी या नही,पुलिस आज तक इस मामले के तह तक नही पहुंच पायी है।जबकि बीते शुक्रवार को भी सदर थाना पुलिस ने दियारी नहर फाटक के पास से एक युवक का शव बरामद किया था।बीते शुक्रवार को भी पुलिस ने दियारी नहर किनारे से एक युवक का शव बरामद किया।हालांकि शव बरामद होने के दूसरे दिन शव की शिनाख्त पूर्णिया के एक दवा व्यवसायी के रूप में हुई।लेकिन हत्यारों ने हत्या के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए अररिया को ही उपयुक्त जगह के रूप में चुना।जबकि इसी नहर में फाटक के पास सात आठ माह पूर्व पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था।उसकी हत्या गोली मारकर की गयी थी।पुलिस को दंडाधिकारी के समक्ष शव को मिट्टी से उखाड़कर परिजनों को सौंपा।यह उदाहरण केवल सदर थाना क्षेत्र का है।जबकि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अक्सर अज्ञात शवों की बरामदगी करती है।लेकिन पुलिस ऐसे अज्ञात शवों के शिनाख्त के लिए कोई खास रूचि नही लेती है।विभागीय आंकड़ों को देखें तो जिले में प्रतिवर्ष एक दर्जन से अधिक अज्ञात शवों की बरामदगी होती है।लेकिन पुलिस वायरलेस पर शव बरामद होने की सूचना देकर निश्चित हो जाती है।नतीजतन जिले में अज्ञात शवों का फेहरिस्त लंबी होती जा रही है।जबकि प्रावधान के मुताबित पुलिस को शव की तस्वीर भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रेषित करना था।शवों को ठिकाना लगाने के लिए एनएच व एसएच बने ठिकाने जिले में जब से फोरलेन एवं उच्च मार्ग का निर्माण हुआ है,तब से अज्ञात शवों का मामला भी बढ़ता जा रहा है।चार वर्ष पूर्व गीतवास के निकट पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था।स्थानीय लोगों ने एक साजिश के तहत उसकी पहचान रूखसाना नामक युवती के रूप में की थी।यहां तक कि लोगों ने विधि विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार भी किया था।लेकिन कुछ दिन बाद ही रूखसाना के रूप में उसकी शिनाख्त गलत निकली। रुखसाना सुरक्षित व जिंदा पाई इसी वर्ष सिमराहा थाना क्षेत्र में फोरलेन सड़क पर दो युवकों की लाश बरामद हुई।एक युवक के शव की शिनाख्त सुपौल निवासी के रूप में हुई।जबकि दूसरे शव का शिनाख्त अब तक नही हो पाया है।वही अररिया एसपी सुधीर कुमार पोरिका का कहना है कि अज्ञात शवों के शिनाख्त के लिए पुलिस प्रावधान के तहत हर एक वह कदम उठाती है।यह आवश्यक भी है।उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को मिले युवक के शव की तस्वीर बार्डर इलाके के सभी थानाक्षेत्र में भेजी गयी है।निर्धारित समय तक पुलिस शव को रखकर शिनाख्त की प्रतीक्षा करेगी।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह
Post Views: 175
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!