राजनीति

वंचित लोगो को न्याय दिलाने की चाहत रखने वाली ,बिहार की बहुरानी अपर्णना सिंह से खास बातचीत।

   पटना, रीता सिह  बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्यता से । बिहार की बहुरानी हमेशा  कुछ चाहत रखने वाली ,कोरोना संक्रमण बीमारी में भी लोगों को मदद करना न भूलती ,पहला लॉक डाउन से लेकर आज तक हमेशा खाद, सामग्री का वितरण अपने गाँव चंपारण से लेकर पटना में कई बार उन्होंने जरूरत मन्दों को सेनेटाइजर ,मास्क का वितरण की । समाज मे बहुरानी जी अपना हर पल कुछ करने की चाहत रखती है , उनका परिचय जितना भी दे कम होगा , उत्तरप्रदेश की बेटी सिसवा दरबार के के राजा टिकोरी सिंह की पुत्री अपर्णना सिंह की शादी चंपारण के वर गाँव स्टेट के करुणेंद्र सिंह के साथ हुई । वे भी ,चंपारण में बुद्धिजीवियों के बीच योगदान देते रहते है। ase मसीह समाज मे कम देखने को मिलता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!