लोकतंत्र में जनता मालिक हैं, पर निर्वाचीत प्रतिनिधि पर अभद्रता कितना उचित..

यदि किसी व्यक्ति विशेष को आप टारगेट करके रिकार्डिंग ऐप डाउन लोड कर किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर चलतें है तो आप मिशन में कामयाबी हासिल कर लेते है।सामने वाला व्यक्ति इस तरह की घटनाओं से अनजान रहता है और किसी रिकार्डिंग के फिराक में नही रहता हैं और अपने बात को रखता हैं पुर्व के बातों को सुनकर।
किशनगंज सांसद डाo जावेद आजाद साहब का जो आडियो रिकार्डिंग साजिश के तहत वायरल किया गया, पुर्व की वार्तालाप आप सुनते तो निश्चित रूप से आप सही और गलत का निर्णय ले पाते:-पिन्टु चौधरी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, संसदीय क्षेत्र के सम्मानित जनता आप सभी को मेरा सलाम व प्रणाम पिछले दिनों सांसद डाo जावेद आजाद साहब का जो आडियो रिकार्डिंग साजिश के तहत वायरल किया गया और सांसद महोदय को कुछ तबके के लोग गलत साबीत करने में लगा रहा यह कितना सच है जानने की जरूरत हैं।पिन्टु चौधरी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी किशनगंज ने कहा कि सर्व प्रथम यदी जितना आडियो वायरल हुआ निश्चित रूप से हमें और आपको तकलीफ दायी होगा।परन्तु उससे पुर्व की वार्तालाप आप सुनते तो निश्चित रूप से आप सही और गलत का निर्णय ले पाते।श्री पिन्टु चौधरी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति विशेष को आप टारगेट करके रिकार्डिंग ऐप डाउन लोड कर किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर चलतें है तो आप मिशन में कामयाबी हासिल कर लेते है।सामने वाला व्यक्ति इस तरह की घटनाओं से अनजान रहता है और किसी रिकार्डिंग के फिराक में नही रहता हैं और अपने बात को रखता हैं पुर्व के बातों को सुनकर।लगभग 14 लाख जनता को नेतृत्व करने का जिसको आप जिम्मेदारी दिये है जो आपकी आवाज़ बनकर क्षेत्र की समस्या को सांसद के पटल पर बखूबी रखता हो जो किशनगंज के संसदीय इतिहास में सबसे कम समय में सबसे ज्यादा सवाल जवाब करता हो जो किशनगंज के मुख्य मुद्दा AMU, AIMS, महानन्दा बेसिन प्रोजेक्ट सहीत दर्जनो मुद्दा को सांसद के पटल पर दिन रात मेहनत कर आपके आवाज़ बनकर खड़े रहें आपसे कुछ नही सिर्फ हिम्मत और हौसला चाहता है।AIMIM के कुछ तबके के जो लोग इस तरह जलाल साहब को ढाल बनाकर जो आप कमजोर करने का प्रयास कर रहे है।आपसे आग्रह है अभी 04 साल चुनाव में हैं, नेता आते और जातें रहेगा, परन्तु हम किशनगंज वासी अपना किमती 04 साल किशनगंज के विकास में चाहते है।और अनावश्यक सोशल मिडिया का दुरूपयोग छोड़ किशनगंज के विकास के बारें मे सोचिए।हमारे लिये जितना सम्मानित सांसद महोदय है उसी तरह जलाल साहब जैसे 14 लाख हिन्दू मुस्लिम सभी समुदाय के किशनगंज के आवाम है।कांग्रेस हमेशा दूसरों को सम्मान देते आया है और देते रहेंगे।