ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुनःई-पास के माध्यम से बाबा मंदिर में होगी प्रवेश की व्यवस्था शुरू:- उपायुक्त

पुनःई-पास के माध्यम से बाबा मंदिर में होगी प्रवेश की व्यवस्था शुरू:- उपायुक्त…

राजीव कुमार :-उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश हेतु ई-पास (E-PASS) की व्यवस्था पुनः शुरू की गई हैं।

ऐसे में देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुनः ई-पास निबंधन एंट्री की सुविधा हेतु वेबसाइट का लिंक https://darshan.babadham.org जारी किया जा रहा हैं।

इसके अलावे वेबसाइट के माध्यम से ई-पास प्राप्त कर श्रद्धालु बाबा मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना कर सकते हैं। साथ ही आवश्यक है कि ई-पास के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जा सके, ताकि जानकारी के अभाव में किन्ही को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

ऐसे में देवतुल्य श्रद्धालुओं से आग्रह होगा कि शत प्रतिशत नियमों का अनुपालन करते हुए जारी वेबसाइट से ई-पास निबंधन कराने के पश्चात मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी।

वही ई-पास से जुड़े अपने सुझाव को जिला जनसंपर्क कार्यालय को अवगत करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button