ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उपायुक्त ने विधि व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश….

जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी संवेदनशील और तत्पर होकर करे कार्य:- श्री मंजूनाथ भजंत्री…

बाबा मंदिर, एम्स, एयरपोर्ट के अलावा जिले के सभी प्रखंडो में विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर आंतरिक सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को करे एक्टिव व सुदृढ़:- श्री मंजूनाथ भजंत्री….

अजीत त्रिपाठी/राजीव कुमार:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं के अलावा सीआरपीसी की धारा के तहत किए गए कार्यों, CCA, Conviction, Warrant Execution के तहत किए गए कार्यों की बिंदुबार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति पर अपराध रोकने के साथ पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनसे सख्ती से निपटने का निर्देश दिया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ आम जनमानस को सुरक्षित और भयमुक्त माहौल प्रदान करना हम सभी की प्राथमिकताओं में है। जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी संवेदनशील और तत्पर होकर कार्य करे, ताकि जिले में विधि व सुरक्षा व्यवस्था का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जा सके। आगे उपायुक्त ने बाबा मंदिर, एम्स, एयरपोर्ट, जिले के सभी प्रखंडो में विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था को करे एक्टिव व सुदृढ़, ताकि अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के सख्त होने के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों की गति बनी रहे एवं शत प्रतिशत योजनाओं का वास्तविक लाभ लोगों को मिलता रहे। *वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक* श्री धनंजय कुमार सिंह ने टीम भावना और आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों व सभी थाना के थाना प्रभारीयों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

*इसके अलावे बैठक के दौरान* उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्त्ता श्री चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, देवघर श्री दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर श्री सौरव भुवानिया, गोपनीय पदाधिकारी श्री विवेक कुमार मेहता, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, देवघर/मधुपुर/सारठ, जेल अधीक्षक, प्रभारी पदाधिकारी , जिला विधि शाखा, सहायक लोक अभियोजक देवघर/लोक अभियोजक, सभी प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!