किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में महिला के साथ शारीरिक शोषण का मामला, महिला थाने में एफआईआर दर्ज

किशनगंज,02जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोढोबारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने पास के गांव के निवासी मसूद आलम पर शारीरिक शोषण, धमकी और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में रविवार को पीड़ित महिला ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी मसूद आलम एक नेटवर्क कंपनी में कार्यरत था और करीब 15 माह पहले उसकी पहचान पीड़िता से हुई थी। बाद में महिला को भी उसी कंपनी से जोड़ा गया। इस दौरान महिला का पति काम के सिलसिले में दूसरे शहर में रहता था।

पीड़िता के अनुसार, करीब आठ माह पहले आरोपी ने कंपनी का सामान दिलाने के बहाने उसे बाहर ले जाकर रास्ते में जबरन दुष्कर्म किया और घटना का जिक्र किसी से न करने की धमकी दी। लोकलाज के कारण महिला ने चुप्पी साधे रखी। बाद में आरोपी ने महिला के साथ दोबारा भी शारीरिक शोषण किया और इस दौरान धोखे से अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए।

अब आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल कर रहा है। इस मामले को लेकर पंचायत स्तर पर भी सुलह की कोशिश की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। अंततः महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए महिला थाना का दरवाजा खटखटाया।

महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!