ताजा खबर

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित होने वाली तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को खेल भवन सह व्यामशाला,पटना में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित खिलाड़ी,प्रशिक्षक, खेल प्रेमियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को जिला खेल पदाधिकारी,पटना ने समाज में सभी को खेल से जोड़ने, प्रतिदिन खेल अभ्यास करने और उन्हें फीटनेस के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। इसके उपरांत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी, पटना एवं अभिषेक कुमार वरिष्ठ एन आई एस प्रशिक्षक ने हरा झंडा दिखाकर प्रारंभ किया। दौड़ खेल भवन सह व्यामशाला राजेन्द्र नगर से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः खेल भवन में समाप्त हुई।

खेल भवन में आयोजित क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। जिसके विजेता प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, आलोक कुमार, एंजल कुमारी, सामना एवं हमजा को पुरुस्कृत किया।
राजगीर में आयोजित हीरो एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम और मैचों का सीधा प्रसारण खेल भवन सह व्यामशाला,राजेंद्रनगर पटना में प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने उद्धाटन कार्यक्रम एवं मैचों का देखा।
साथ ही खेल भवन में प्रतियोगिता से संबंधित सेल्फी प्वाइंट पर भी खेल प्रेमियों में सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही।
ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी,पटना ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के आयोजन की कड़ी में शनिवार को
“डे ऑफ फिटनेस” के तहत योग, वाद-विवाद, कबड्डी, टग आफ वार, बास्केटबॉल, पारंपरिक खेल पिट्टो, जैसे आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग में होंगे।‌जबकि 31 अगस्त रविवार को सुबह 6:00 बजे “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम आयोजित होगा, जो खेल भवन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़रते हुए वापस खेल भवन पर समाप्त होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!