ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : सरकार की वे महत्वाकांक्षी योजनाएं को यथाशीघ्र पुरा करने के लिए 12 फरवरी को होगी प्रशिक्षण शिविर..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद नबीनगर विधानसभा के बारूण प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में जनता दल यूनाइटेड के तत्वधान में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।बैठकर की अध्यक्षता नबीनगर विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार शर्मा व संचालन बारूण प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने की।बैठक का उद्देश्य है कि पाटी के विकास के लिए 12 फरवरी 2020 को नबीनगर में होने वाले जनता दल यू के सभी बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव एवं सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने हेतु शिविर का आयोजन करना है।प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्य पर विस्तृत चर्चा होगी एवं जो कार्य शेष है बिहार सरकार की वे महत्वाकांक्षी योजनाएं को जल्द से जल्द पुरा करने के लिए प्रशिक्षित करते हुए जागरूक किया जाएगा। इस बैठक में जिला प्रभारी विपिन बिहारी पांडे, प्रवक्ता विजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नबीनगर कमलेश सिंह, बारूण प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष, महावीर सिंह, विनोद ठाकुर, अजय कुमार सिंह, भगवान सिंह, रामप्रवेश मुखिया गुड्डू राय, राज परिषद सदस्य अनिल यादव, विजय यादव, उपेंद्र सिंह, महाबीर सिंह, अजय सिंह, करीमन चौहान, जितेंद्र चंद्रवंशी के साथ कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!