देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राजद का उभरता हुआ सितारा…

राष्ट्रीय जनता दल इस वक्त किशनगंज में सबसे बड़ी पार्टी है।जबकि किशनगंज जिला में राजद का ना कोई MLA ना ही कोई MP है ना ही MLC है फिर भी इंतखाब आलम उर्फ बबलू अपने कंधे पर पूरे पार्टी को ले चल रहे हैं।रात दिन मेहनत कर पार्टी को अंतिम मैदान में खड़े लोगों तक पहुंचाया है।और लालू जी को विचारों को जनजन तक पहुंचाया है।कहने वाले यह भी कहते हैं इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल इतनी मजबूत कभी नहीं थी जो इस वक्त है।हर छोटी-बड़ी जन समस्याओं को लेकर राजद जिला अध्यक्ष अपने टीम के साथ मजबूती से अपना पक्ष को रखते हैं।इसका उदाहरण यह है जब किशनगंज जिला में भीषण बाढ़ आया था लोगों को उचित सहायता नहीं मिल रहा था तो राजद जिला अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार से लोहा लिया था और अपनी बात को मनवा कर छोड़ा था।जिसमें उनका गिरफ्तारी भी हुए थे परंतु गिरफ्तारी का परवाह नहीं कर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे और आम लोगों को उसका उचित मुआवजा भी दिलवाया था।

राजद का उभरता हुआ सितारा राजद जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम उर्फ़ बबलू

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की लालू यादव एक व्यक्ति ही नहीं एक विचार है।जिससे मैं जन-जन तक पहुंचा कर दम लूंगा और माननीय तेजस्वी यादव जी को बिहार का मुख्यमंत्री बनवा कर ही दम लूंगा।इसमें अगर मेरी जान भी चली जाए तो परवाह नहीं करूंगा।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक आदमी MLA और MP बन सकता है परंतु नेता नहीं मैं सदैव यही कोशिश करता हूं कि सीमांचल में इस वक्त नेताहीन है और मैं कोशिश करता हूं नेता के लिए रिक्त स्थान को भरु और मैं नेता बनना चाहता हूं इस वक्त हालात देश की अच्छी नहीं है।आम नागरिक परेशान है सही बातों को सरकार सही दिशा की ओर नहीं ले जा रही है चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार हो उदाहरण स्वरूप मैं कहना चाहता हूं कि शराब की खाली बोतले पकराने पर लोग जेल चल जाते है पर मुजफ्फरपुर एसएसपी के निजी निवास पर पुराने नोटों के साथ-साथ कारवाईन भी मिला फिर भी एसएसपी साहब कानून के जद से बाहर हैं।एलएस स्वर्गीय पल्लवी कुमारी की मृत्यु हुई सीडीपीओ के अत्याचार से फिर भी सीडीपीओ बाहर घूम रही है तो मैं कैसे कह सकता हूं कि कानून व्यवस्था बिहार में ठीक चल रही है लालू यादव जी का एक ही सपना है भयमुक्त संसार बने उस पर हम लोग काम कर रहे हैं।लालू जी ने नारा दिया था हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है इसी वाणी को लेकर हम लोग संघर्ष कर रहे हैं।और मैं आशा करता हूं एक ना एक दिन उम्मीद की किरण अवश्य जलेगी और लालू जी के विचार सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में काम आए।एक सवाल के जवाब में पूछा गया कि लोग आपको दबंग कहते हैं तो सवाल का जवाब देते हुए राजद जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम उर्फ़ बबलू ने कहा कि जब समाज में लोग अच्छा काम करते हैं तो चंद मनोवादी मुट्ठी भर लोग दबंग का आरोप लगाते हैं।जब भी लोगों का हक मांगिए या हक की लड़ाई लड़ीए तो इस तरह की बातें आती रहती है लालू जी ने कहा था पीछे मत देखो आगे बढ़ते चलो वही मैं कर रहा हूं।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button