देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
योगी ने पहली मीटिंग में राज्य के सभी अफसरो से मांगी 15 दिन में संपत्ति और इनकम टैक्स की जानकारी…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां लोकभवन में सोमवार को राज्य के सभी डिपार्टमेंट्स के अफसरों के साथ पहली मीटिंग की। इस दौरान योगी ने अफसरों को खड़े होकर ईमानदारी, स्वच्छता और कामकाज में ट्रांसपेरेंसी रखने की शपथ दिलाई। साथ ही सरकार आगे कैसे काम करेगी इस पर चर्चा की। इसमें दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।सीएम ने सभी अफसरों से 15 दिन के अंदर संपत्ति की जानकारी देने को कहा है।वहीं,पुलिस डिपार्टमेंट में मेरिट के आधार पर नौकरियां देने पर जोर दिया। इससे पहले योगी ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस में सुबह डीजीपी जावीद अहमद, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, नवनीत सहगल, होम सेक्रेटरी देवाशीष पांडा, चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर, एग्रीकल्चर कमिश्नर प्रवीर कुमार, लखनऊ के डीएम जीएस प्रियदर्शी, लखनऊ मंडल कमिश्नर भुवनेश कुमार, आईजी लखनऊ, सतीश गणेश समेत समेत कई अफसरों से मुलाकात की।मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, हम लोगों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। मंत्रालय का जैसे ही बंटवारा होगा, बता दिया
- राज्य के सभी अफसर 15 दिन में सभी संपत्ति और इनकम टैक्स की जानकारी दें।
- पुलिस डिपार्टमेंट में मेरिट के आधार पर भर्ती की जाए।
- थानों में किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव न होने की बात कही।
- लोक संकल्प के हिसाब से योजनाएं बनाएं।
- महिलाओं की सिक्युरिटी को प्रॉयोरिटी दें।