राज्य
जमशेदपुर, उतरी धाधीडीह क्षेत्र की जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, छठ पर्व को मध्येनजर रखते हुए उतरी धाधीडीह क्षेत्र की जिला परिषद पूर्णिमा मलिक के माध्यम से रानीडीह छठ घाट और टी आर एफ कॉलोनी के सामने छठ घाट का निरीक्षण किया एवं साफ सफाई करवाया गया। रानीडीह छठ घाट में जेसीबी लगवा कर वहां के जमीन को लेवल करवाने का आश्वासन दिया एवं कचरे के अंबार को साफ करवाया गया। इस बार आशा की जा रही है कि रानीडीह छठ घाट पर काफी भीड़ होने की संभावना है। पिछली बार भी यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी थी। जिसे देखते हुए जिला परिषद पूर्णिया मलिक ने लोगों की सुविधा के लिए साफ सफाई और जमीन को लेवल करवाने का कार्य किया।