अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मोतिहारी : अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह के 06 सदस्यों को मोतिहारी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एक देसी कट्टा, छह गोली, एक चाकू, डेढ़ किलो चरस और स्कार्पियो हुआ बरामद।

मोतिहारी/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सुगौली थानाक्षेत्र के छपवा-रक्सौल रोड में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे अपराधियों मोतिहारी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है। घटना को अंजाम देने के मसूंबे से आये अपराधी पुलिस को देख स्कार्पियो से भागने लगे तो पुलिस ने उनको सुगौली के बंगरी रेलवे गुमटी के समीप घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह के रूप की गई है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 01 देसी कट्टा, 06 गोली, 01 चाकू, 01 किलो 600 ग्राम चरस, 05 मोबाइल और 01 स्कार्पियो बरामद किया है। जिला पुलिस कप्तान मोतिहारी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का जिले के कई थानों में अपराधिक इतिहास दर्ज है। गिरफ्तार लोगों में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा निवासी प्रदीप गिरी, रंजीत राय, नितेश मिश्रा, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जागापाकड़ गांव निवासी विवेक पांडेय, नवनीत पांडेय एवं डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोतर गांव निवासी अर्जुन सहनी शामिल हैं। इन अपराधियों ने स्वीकार किया है कि सामान लदे ट्रक को लूटने, चालक और खलासी को नशे की सुई देकर बेहोश कर फेंक देने या उनके विरोध करने पर गोली मार देने जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। साथ ही नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी भी किया करते हैं। अपराधियों ने बताया है कि वे नालंदा, मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, कुशीनगर और गोरखपुर में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बने पुलिस टीम में डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता, सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, इंसपेक्टर अभय कुमार हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, तकनीकी शाखा के पुअनि मनीष कुमार, सिपाही कुमार चिरंजीवी, मुन्ना एवं नित्यानंद दूबे शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!