पटना, 30/09/2020 लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष भी है जरूरी।।….

रंजीत कुमार सिंहा पटनाबिहार विधान सभा चुनाव के प्रारंभिक रूझानों में सभी तरफ से यही आकलन किया जा रहा है कि बिहार में पुनः एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। किन्तु, किसी भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मजबूत विपक्ष का होना भी निहायत ही जरूरी होता है।
https://youtu.be/05WpUN5S4a4
चिंता का विषय तो यह है कि राजद और कांग्रेस में अभी तक कोई सम्मानजनक समझौता नहीं हो पाया है। मुझे एक बात स्मरण आ रही है कि जब 1996 में मैं चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष था और माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी चुनाब अभियान के क्रम में मेरे पटना आवास पर रूके हुए थे। एक दिन मैंने माननीय अटल जी को बताया कि अमुक-अमुक स्थान पर हमारे उम्मीदवार कमजोर हैं और विपक्षी उम्मीदवार मजबूत है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “विपक्ष को तो मजबूत होना ही चाहिए।” अगर हमारी सरकार बनेगी तो वे एक अच्छी भूमिका निभायेगें। अगर हम विपक्ष में बैठेगें तो हमें अच्छा सहयोगी मिलेगा। चिंता किस बात की है?