अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंडा व्यवसायी लुटकांड के 5 अपराधी को किया गिरफ्तार…

मुज़फ़्फ़रपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र से बीते दिनों अंडा व्यवसायी से लूटपाट मामले में विशेष टीम ने छापेमारी कर लाइनर सहित कुल 5 अपराधी को किया है गिरफ्तार।वहीं अंडा व्यवसायी से लूटे गये रुपये और बाइक को भी पुलिस ने किया है बरामद।आपको बता दें कि घटना बीते सोमवार की है अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल पर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पे अंडा व्यवसाय से किया था लुट।वही मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना के 24 घंटे के अंदर ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से अंडा व्यवसाय से लूटा गया अपाचे मोटरसाइकिल घटना करने में उपयोग किया गया पल्सर बाइक 3 मोबाइल और लूटा गया 12000 कैस को किया गया है बरामद।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह