अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुंबई में असहयोग झेल रही पटना पुलिस की टीम, IPS को क्वारंटाइन करने पर नाराज हुए सीएम नीतीश कुमार।

लगभग 60 दिन होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक महाराष्ट्र पुलिस इस प्रकार काम कर रही है उससे यही साबित होता है कि इससे पहले भी जितनी भी हत्या हुई थी उसको इसी प्रकार लीपापोती करके बंद कर दिया गया।

  • सीएम नीतीश बोले:-जो हुआ, ठीक नहीं हुआ।
  • मुंबई में देर रात 14 दिनों के लिए किया क्‍वारंटाइन।
  • सुशांत मामले में बिहार और महाराष्ट्र सरकार में ठनी।
  • मुम्बई पुलिस के अधिकारियों ने बिहार से गए पुलिस अधिकारियों को अमर्यादित ढंग से धक्का देते हुए पुलिस वैन में बैठाया।

पटना/धर्मेन्द्र सिंह, सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार के IPS अफसर विनय तिवारी को मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा है।खबर के मुताबिक उन्हें BMC ने जबरन क्वारंटाइन किया है।बता दें, दिनांक-02.08.2020 सुबह ही श्री तिवारी सुशांत मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंचे हैं।लगभग 60 दिन होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक महाराष्ट्र पुलिस इस प्रकार काम कर रही है उससे यही साबित होता है कि इससे पहले भी जितनी भी हत्या हुई थी उसको इसी प्रकार लीपापोती करके बंद कर दिया गया।अब जरा मुम्बई पुलिस का यह रूप भी देख लीजिए।मुम्बई के डीसीपी दफ्तर में बिहार पुलिस की टीम गई थी डीसीपी से मिलने, दो दिनों के बाद डीसीपी ने समय दिया दिया था।इस बात की जानकारी मीडिया को लग गई और वो भी डीसीपी के दफ्तर के बाहर थी।जब टीम डीसीपी से मिलकर निकली तो बाहर मीडिया को देख मुम्बई पुलिस के अधिकारियों ने बिहार से गए अधिकारियों को अमर्यादित ढंग से धक्का देते हुए पुलिस वैन के पास ले गई और उसमें उन्हें बैठा कर भेज दिया।दरअसल पटना पुलिस की टीम टैक्सी से गई थी और उन्हें टैक्सी बुलाने का मौका तक नही दिया।आपको बताते चलें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही पटना पुलिस को मुंबई पुलिस के असहयोग के साथ अब पूरी प्रशासनिक व्‍यवस्‍था के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।मुंबई में जांच कर रही पटना पुलिस की टीम का नेतृत्‍व कर रहे आइपीएस अधिकारी विनय तिवारी को वहां 14 दिनों के लिए क्‍वारंटाइन कर दिया गया है।इसे लेकर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कानूनी जांच में ऐसी बाधा उत्‍पन्‍न करना ठीक बात नहीं है।विदित हो कि बीते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने फ्लैट में मृत मिले थे।सुसाइड माने गए गए इस मामले की मुंबई पुलिस की जांच से सुशांत का परिवार संतुष्‍ट नहीं है।सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर धन उगाही, ब्‍लैकमेल, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने जैसे कई गंभीर आरोपों में पटना में एफआइआर दर्ज करा दी है।दर्ज एफआइआर के आधार पर मामले की जांच के लिए पटना पुलिस मुंबई में है।वहां उसे मुंबई पुलिस व प्रशासन के विरोध व असहयोग का सामना करना पड़ रहा है।इस मामले में बिहार व महाराष्‍ट्र की सरकारें भी आमने-सामने हो गईं हैं।पटना के ज्ञान भवन परिसर में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच करने गए पटना सिटी के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी द्वारा क्वारंटाइन किए जाने की जानकारी मिली है।जो कुछ हुआ है, वो ठीक नही है।यह राजनीतिक नहीं, कानूनी मामला है।बिहार पुलिस अपनी कानूनी जिम्मेदारी निभा रही है और निभाएगी।इस मामले में बिहार के डीजीपी महाराष्‍ट्र के डीजीपी से बात करेंगे।इस बाबत बिहार के डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय के अनुसार उन्हें रात में ही इसकी सूचना मिली कि पटना के सिटी एसपी काे मुंबई में क्वारंटाइन कर कर दिया गया है।आज वे इस संबंध में महाराष्ट्र के डीजीपी से बात करेंगे।विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी रविवार को मुंबई पहुुंचे।वहां उन्‍होंने मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के साथ बैठक कर जांच की प्रगति की जानकारी ली।इसी दौरान रात करीब 11 बजे मुंबई महानगरपालिका की टीम ने कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला देते हुए सिटी एसपी को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया।इसके साथ उनके हाथ पर मुहर भी लगा दी।देर रात एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इस बात की पुष्टि की।बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी देर रात ही इस संबंध में ट्वीट किया।सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार व महाराष्‍ट्र की सरकारों में ठन गई है।महराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामले की जांच में मुंबई पुलिस को सक्षम बताया है।महाराष्‍ट्र सरकार बिहार पुलिस की जांच के खिलाफ है।बिहार में दर्ज एफआइआर की जांच मुंबई स्‍थानांतरित करने को लेकर मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती की सुप्रीम कोर्ट मे दायर याचिका का जब सुशांत के पिता व बिहार सरकार ने कोर्ट में विरोध किया तो महाराष्‍ट्र सरकार भी रिया की याचिका के समर्थन में कोर्ट पहुंच गई है।इस बीच मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार पुलिस कानूनी व संवैधानिक अधिकारों के तहत काम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button