आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे ओड़िशा के कोरापुट जिले में आज शाम एक बारूदी सुरंग विस्फोट में कम से कम 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।इसके अलावा 6 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।आशंका जताई जा रही है कि घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया।दक्षिण पश्चिम रेंज के डीआईजी एस.स्यानी ने बताया,बारूदी सुरंग की घटना में अभी तक कुल 7 लोगों की मौत हुई है।पुलिस ने घटनास्थल से चार शवों को बरामद किया था और तीन अन्य की बाद में अस्पताल में मौत हुई।मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना को ‘कायराना कृत्य’बताया।विस्फोट माओवाद प्रभावित कोरापुट जिले में सुंकी घाट पर मुंगरभूमि के निकट हुआ।यह जगह आंध्र प्रदेश की सीमा से मुश्किल से एक किलोमीटर के फासले पर है।स्यानी ने बताया कि करीब 13 पुलिसकर्मी एक ट्रक में कटक जा रहे थे और रास्ते में उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 246
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!