देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

माँ और बेटा का पवित्र रिश्ता को किया कलंकित…

इस दुनिया में अगर सबसे पवित्र रिश्ता है तो वह मां-बेटे का है लेकिन इंसानी जिस्म में जलती हवस की जवाला से यह पाक रिश्ता भी झुलस गया।एक कलियुगी मां हवस की आग में इस कदर पागल हो गई कि उसने अपने ही 12 साल के बेटे के साथ संबंध बना लिए।बेटे के साथ संबंध बनाने के बाद महिला प्रग्नेंट हो गई।अदालत ने इस मामले में महिला को अपने बेटे के साथ संबंध बनाने के आरोप में 3 साल की सजा सुनाई है।मिली जानकारी के मुताबिक महिला की उम्र 34 साल की है।साल 2015 में मां और बेटे एक कार दुर्घटना के शिकार हो गए थे।इस दुर्घटना में मां को तो कुछ नही हुआ लेकिन बेटे को हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा।जब बेटा हॉस्पिटल में एडमिट था तभी महिला की हवस जाग गई।वह हवस की आग में इतनी अंधी हो गई की उसे जरा भी ख्याल नही आया की सामने जो लड़का है वह उसका 12 साल का बेटा है।वह अपने बेटे को बाहो में लेकर उसे प्यार करने लगी।नाबालिग बेटे को पहले तो समझ नही आया लेकिन धीरे धीरे उसके अंदर भी कामुकता जाग गई।इस दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए।बेटे से संबंध बनाने के कुछ महीनो बाद महिला प्रग्नेंट हो गई।आरोपी महिला का जब भी मन करता वह अपने नाबालिग बेटे के साथ संबंध बनाती।इसी क्रम में जब वह कमरे में अपने बेटे के साथ आपत्तिजनक हालात में थी तो उसके पति ने रंगे हाथ पकड़ लिया।पत्नी को बेटे के साथ संबंध बनाता देख उसने महिला के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।हालांकि महिला ने बाद में अपने पति और बेटे से माफी भी मांगी।यह केस कोर्ट में पहुचने के बाद आरोपी महिला को 3 साल की सजा सुनाई गई।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!