मवेशियों को सीमा पार करा रहे तस्करों ने सोमवार को एक एसएसबी जवान की राइफल छीनने की कोशिश की।जवानों ने फायरिंग करते हुए एक तस्कर को इस दौरान गिरफ्तार किया है।भारत-नेपाल सीमा स्थित पिलर संख्या 107 के समीप एसएसबी 19 वीं वाहिनी के खटखटी बीओपी के जवानों ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच मवेशियों को बरामद किया।तस्कर 25 मवेशियों को भगाने में सफल रहे।इससे ग्रामीण जवानों से उलझ गए।इसी की आड़ लेकर तस्कर मु.जैनुल आबेदीन ने एक जवान की राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया।जवानों ने जान बचाने के लिए दो गोलियां चलाईं और जैनुल आबेदीन गिरफ्तार कर कुर्लीकोट
थानाध्यक्ष गलगलिया अरबिंद कुमार
पुलिस के हवाले कर दिया गया।उसे इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।एसएसबी द्वारा राइफल छीनने व पशु तस्करी के आरोप में उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।इधर, आरोपी की पत्नी शहनाज बेगम ने एसएसबी जवानों पर अपने पति की हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया है।कुर्लीकोट थानाध्यक्ष राहुल कुमार व गलगलिया थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार आदि ने ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया।एसएसबी के सेनानायक ए.थान्मी व द्वितीय सेनानायक डीबी नेगी भी वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।झड़प में एसएसबी के चार जवान राजेश मंडल देवमणी,राज कुमार आर,मणीकंदन पी व श्रवण पी भी बुरी तरह घायल हो गए।इनका इलाज बटालियन मुख्यालय में किया जा रहा है।