मद्ध निषेध अभियान को कार्रगर ढ़ंग से लागु कराने तथा नशां के कारोबार पर रोक लगाने के लिये विशेष छापामारी टीम का गठन:-एसपी निशांत तिवारी
पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅ निशांत कुमार तिवारी (भा0पु0से0) महोदय के द्वारा मद्ध निषेध अभियान को कार्रगर ढ़ंग से लागु कराने तथा नशां के कारोबार पर रोक लगाने के लिये विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया है।गठित टीम के सदस्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आसूचना संकलन करते है तथा प्राप्त साक्ष्य के आधार छापेमारी करते हैं।टीम के सदस्यों को मद्ध निषेध अभियान एवं नशां के कारोबार को खत्म करने में काफी सफलता मिली है।गठित टीम के सदस्यों को आसूचना प्राप्त हुआ कि शहर के विभिन्न स्थानों पर गुमटी तथा ठेला पर गांजा की बिक्री तथा पिलाने का काम होता है।टीम के सदस्यों के द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से 1-कमला प्रसाद चौहान साकिन-मरंगा,थाना-मरंगा 2-राजीब कुमार साकिन-बेलवा कामत,थाना-मुफ्फसिल 3-अमजद अहमद,साकिन
खजाॅची हाट 4-सुनील कुमार एवं 5-जितेन्द्र मिश्र साकिन-वर्मा काॅलोनी,थाना-मरंगा,सभी जिला-पूर्णियाॅ को लगभग 03 किलो ग्राम गांजा,5,000/-गांजा बिक्री का रूपया, गांजा पैक करने वाला पोलोथिन,चिलम एवं दो कटारी को बरामद किया गया है।
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों का पद एवं नाम निम्नवत है :-
1-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर राज कुमार
2-थानाध्यक्ष के0हाट थाना,पु0नि0 कृष्ण कुमार दिवाकर
3-थानाध्यक्ष मरंगा थाना,पु0अ0नि0 देवराज राय।
4-पु0अ0नि0 मनतोष कुमार, सहायक खजाॅची।
5-पु0अ0नि0 वरूण कुमार झा,मरंगा थाना।
6-सशस्त्र बल।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह