ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मणिकान्त आजाद द्वारा लिखित पुस्तक ‘चौकीदार’ का लोकार्पण माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह द्वारा किया गया..

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, दिनांक-18.08.2020 को बिहार विधान परिषद् के उप भवन स्थित सभापति कक्ष में माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अवकाश प्राप्त पदाधिकारी श्री मणिकान्त आजाद द्वारा लिखित पुस्तक ‘चौकीदार’ का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत समाजवादी नेता श्री रघुपति द्वारा स्वागत भाषण से किया गया उसके बाद कवित्री श्रीमती सरोज तिवारी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।पुस्तक के विमोचन के पश्चात लेखक द्वारा “चौकीदार” पुस्तक में लिखी 22 कहानियों के बारे विवेचना की गई उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती पर उनके 7 आदर्शो, लोहिया के विचारों पर आधारित 6 कहानियाँ, अम्बेडकर के विचार पर 2 कहानी एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ी 7 कहानियाँ है।श्री आज़ाद ने बताया कि जीवन में अनुभूत सत्यों तथा तज्जनित भावों की प्रबल उत्प्रेषणा से यह पुस्तक की रचना हुई है।माननीय सभापति महोदय द्वारा श्री आज़ाद की इस रचना की भूरि भूरि प्रशंसा की गई और पुस्तक के लोकप्रिय होने की शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री बैद्यनाथ महतो, समाजवादी नेता श्री रघुपति, बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!