अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मगध हॉस्पिटल के मालिक पुत्र की हाजीपुर में गोली मारकर हत्या…

हाजीपुर बैशाली के इंडस्ट्रियल एरिया थाना अंतर्गत पासवान चौक पर मगध हॉस्पिटल के मालिक पुत्र गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई।गुंजन खेमका अपनी क्रेटा कार पर सवार थे।तभी अपराधियों ने गुंजन को तीन गोली मारकर हत्या कर दिया।हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए।गुंजन जिस क्रेटा कार पर सवार थे उस कार पर भाजपा का झंडा भी टंगा है।गुंजन  खेमका का घर राजधानी पटना के अशोक राजपथ में है, और PMCH के सामने बड़ी दवा दुकान भी संचालित होती है।हाजीपुर में इससे पहले भी कई करोबाड़ी की हत्या हो चुकी है।जिसमे सिटी के दो मशाला करोबाड़ी, अलीगढ़ लॉक्स के मालिक की हत्या भी करीब 2 वर्षो के अंदर वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर में हो चुकी है।राजधानी के बड़े कारोबारियों की हत्या के लिए इन दिनों हाजीपुर अपराधियों के लिए सॉफ्ट पॉइंट के रूप में आने लगा है।आज जिस जगह गुंजन की हत्या की गई उस जगह से 100 कदम की दुरी पर औधोगिक थाना है बाबजूद वैशाली में अपराधियों के हौशले बुलंद रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!