अपराध

भोजपुर पुलिस ने आरा मे एटीएम कार्ड का क्लोन कर पैसा निकालने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

 गुड्डू कुमार सिंह :-भोजपुर पुलिस ने आरा में एटीएम कार्ड का क्लोन कर पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एटीएम कार्ट की क्लोनिंग करने वाली मशीन के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है।भोजपुर के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो में सवार कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं। जिसके बाद एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर पुलिस ने आरा रेलवे स्टेसन के त्रिभुआनी कोठी के पास छापेमारी कर गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ लिया, जिनके पास से एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो और कई एटीएम कार्ड, क्लोनिंग करने वाला डिवाइस समेत कई आपत्तिजनक चीजे बरामद की गई हैं। हालांकि मौके का फायदा उठाकर कई सदस्य भाग निकले। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हर किशोर राय ने बताया कि यह गिरोह एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके पैसा निकालने का काम करता था। इनका एक बड़ा गैंग इन कामों में सक्रिय है। एसपी राय ने बताया कि इनलोगों ने कई ऐसे कामों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है और जिले में साइबर क्राइम रोकने की दिशा में भोजपुर पुलिस का इस गिरोह का पर्दाफाश करना बड़ी उपलब्धि है। टीम में शामिल सभी सदस्यों को उन्होंने पुरस्कृत करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!