अपराध

 भोजपुर :-चॉदी थानान्तर्गत अवैध बालू लदा 01 ट्रक जप्त।…

गुड्डू कुमार सिंह /आरा:-समय करीब 09 बजे चाँदी थानान्तर्गत सोन नदी के किनारे ग्राम विषुनपुर एवं खनगॉव, बहियारा एवं फरहंगपुर आदि विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध भोजपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा छापामारी के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-02, सदर, के नेतृत्व में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन थानाध्यक्ष चॉदी थाना एवं थाना के शस्त्र बल तथा पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष संतोष कुमार संदेश थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ जिला खनन पदाधिकारी की संयुक्त टीम के द्वारा छापामारी की गई।

छापामरी के क्रम में समय करीब 9.10 बजे नव निर्माणाधीन चाँदी थाना के भवन के मोड़ के पास एक ट्रक बिना खनिज पास/चलान के सोन बालू लोड पाया गया।

पुलिस की लगातार छापामारी को देखकर उक्त ट्रक के चालक पहले ही ट्रक छोड़कर भाग गये थे। इस संबंध में चाँदी थाना कांड सं0-99/2024 दिनांक-15.07.24 धारा-303 (2)/317 (2) भा०न्या०सं० एवं खनन के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा अग्रतर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!