किशनगंज : भूतनाथ गौशाला परिसर में स्थित ध्यान फांउडेशन के पशु संरक्षण केंद्र में पशुओं की मौत के बाद उठ रहे दुर्गंध..
अभिलंब मृत पशुओं को दफनाने की व्यवस्था करना अनिवार्य है वरना भारी महामारी फैलने की संभावना है।किशनगंज ध्यान फाउंडेशन के द्वारा गौशाला गौशाला के समिति पर मवेशी के रखरखाव के लिए चलाए गए कार्यक्रम के निमित्त 2,000 से अधिक मवेशी बंगाल और झारखंड से मंगाकर यहां रखा गया है।जिसके निमित्त रख-रखाव भोजन पानी की व्यवस्था करनी है।
इतनी भारी संख्या में रखे हुए मवेशी बिना किसी सेड के घुटने भर कीचड़ में बिना दाना पानी में रहने को बाध्य है।
भीड़ में दर्जनों की संख्या में मवेशी मृत पड़ा है।कई दिनों से किचर में गिरे रहने के कारण भारी दुर्गंध और कीड़ों से भर गया है।
इसका खामियाजा 5000 की आबादी भारी दुर्गंध में जीने को बाध्य है।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, भूतनाथ गौशाला परिसर में स्थित ध्यान फांउडेशन के पशु संरक्षण केंद्र में पशुओं की मौत के बाद उठ रहे दुर्गंध से आजिज स्थानीय लोगों के आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया।सूचना पर दिनांक-11.06.2020 को पहुंचे गौशाला के पदेन अध्यक्ष एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी, एसडीपीओ अनवर जावेद व थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर इसके निदान का आश्वासन दिया।इसके बाद भूतनाथ गौशाला परिसर में ध्यान फांउडेशन का चल रहा पशु संरक्षण केंद्र के लिए शहर के मझिया में गौशाला कमिटी की खाली पड़ी 5 एकड़ जमीन लीज पर देने का निर्णय लिया गया है।भूतनाथ मंदिर कांवरिया समिति के सचिव मिक्की साहा के अनुरोध पर पहुंचे एसडीएम सहित पुलिस अधिकारियों ने भी दुर्गंध के कारण हो रही परेशानी को महसूस करते सबसेे पहले जिलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश को इसकी सूचना दी।इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी श्री नियाजी ने ध्यान फांउडेशन के वोलेंटियर संदीप शर्मा से बातचीत कर भूतनाथ गौशाला परिसर स्थित जमीन के बदले मझिया में भूतनाथ गौशाला कमेटी की पांच एकड़ जमीन देने का आश्वासन दिया।इसके बाद श्री नियाजी ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए इस दिशा में प्रक्रिया शुरु करने का आश्वासन दिया।तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ।एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि मझिया में पांच एकड़ खाली जमीन ध्यान फांउडेशन को दिया जाएगा।इसके लिए संस्था के वोलेंटियर से बात हो चुकी है।जितना जल्द हो सके इस दिशा में प्रयास किया जाएगा।मौके पर मनोज तिवारी, अरुण कुमार, शिवनाथ पंडित सहित अन्य लोग मौजूद थे।भूतनाथ गौशाला परिसर से अधिकारियों के निकलने के बाद भूतनाथ कांवरिया समिति के सचिव ने स्थानीय लोगों के साथ समिति के अध्यक्ष सह विधान पार्षद डा० दिलीप कुमार जायसवाल से भी मिले।उन्होंने ने भी मझिया में जमीन स्थांतारण में ध्यान फांउडेशन के सहयोग देने का आश्वासन दिया।इससे पूर्व लोगों की सूचना पर सुबह में भूतनाथ गौशाला मंदिर परिसर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने भी वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया।वहां उठ रहे दुर्गंध के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी विधान पार्षद डा० दिलीप जायसवाल, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, पुलिस कप्तान कुमार आशीष, एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी, नगर परिषद उपाध्यक्ष आंची देवी जैन से दूरभाष पर बात कर समस्या के निदान की मांग की थी।इस विषय को लेकर लोजपा जिला अध्यक्ष कलीमउद्दीन भी बात कर समस्या का समाधान का आग्रह किए हैं।इधर ध्यान फांउडेशन के किशनगंज गौशाला के इंचार्ज प्रदीप जैन ने बताया कि मझिया में अगर 5 एकड़ जमीन लीज पर दी जाती है तो जब तक पशुओं के सुरक्षा का इंतजाम नहीं होगा।इस वर्तमान स्थल को खाली करना मुश्किल है।इन्होंने बताया कि हमारे गौशाला में 1300 पशु हैं।इसकी सुरक्षा के लिए बांउड्री सहित पशुओं के रहने के लिए शेड आदि का निर्माण कराना होगा।इसके लिए कम से कम डेढ़ महीने का समय चाहिए।तभी मझिया में शिफ्ट कर पाएंगे।इन्होंने कहा कि जब से हमें गौशाला कमेटी के द्वारा वहां गौशाला के लिए जमीन दी गई है।तब से वहां के स्थानीय लोग संस्था के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।