भव्य विदाई समारोह : बैंड बाजे के साथ रूखसत किए गए थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश…

सहरसा क्या आप जानते हैं आज के समय में भी ईमानदार लोग हैं वो भी पुलिस विभाग में।साथ ही जब वह थानाध्यक्ष के पद पर आसीन हो।जी हां ऐसे ही एक थानाध्यक्ष का आज सहरसा जिले से स्थानांतरन के बाद भव्य विदाई समारोह आयोजित कर बैंड बाजे के साथ रूखसत किया गया।सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ थाना में शुक्रवार को स्थानांतरित थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश की भव्य विदाई समारोह आयोजित की गई।
वही नव पदस्थापित थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान का स्वागत किया गया।इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन थाना परिसर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल यादव एवं इस सम्मान समारोह का आयोजक सह संचालन राजद नेता सह सलखुआ मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश विजय ने किया।इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके साढ़े चार साल के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उनके द्वारा ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन किए गए थानाध्यक्ष जैसे पद किसी लोभ द्वेष काम की सबने जमकर तारीफ की।वही इस मौके पर तरूण कुमार तरूणेश ने कहा कि स्थानांतरण तो नौकरी में लगी रहती है लेकिन जितना प्यार यहां के लोगों ने दिया वह कभी भुला नहीं पाएंगे।

यहां के लोगों का प्यार हमेशा दिल में रहेगा।वही नव पदस्थापित थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान ने कहा कि तरूणेश जी के संबंध में यहां आकर जो देखा व सुना बहुत ही काबीले तारिफ है।उन्होंने कहा कि तरूणेश जी ने जो स्नेह प्यार यहां से प्राप्त किया वहीं हम भी प्राप्त करने की कोशिश करेंगे।यहां चुनौती बहुत है उस चुनौतीको स्वीकार कर आगे काम करूंगा।समारोह के अंत में उमड़ी आमजनों भीड़ ने फुल मालाओं से उन्हें लाद भव्य विदाई दी।जैसे ही तरूण कुमार तरूणेश अपने संबोधन वाणी को विराम दिए हर कोई उन्हें सम्मान देने के लिए आतूर हो गए।पूर्व प्रमुख राजधर यादव ने सोने की अंगूठी पहनाया तो किसी ने चांदी का कलम दिया वहीं दर्जनों लोगों ने अंगवस्त्र सहित अन्य समानों से लाद उनको सम्मान देते नजर आए।थाना परिसर से बैण्ड बाजे के साथ तरूणेश बाबू जिंदाबाद के नारों की गूंज देखने को मिली।थाना से लेकर बाजार होते हुए आमजनों का हुजूम उनको विदा करने के लिए निकल पड़े।रास्ते में हर कोई उन्हें माला पहना कर सम्मान करने का मौका नहीं गवाना चाह रहा था।पहली बार किसी
थानाध्यक्ष की ऐसी विदाई यहां से होने की बात लोगों ने कहीं।आमजनों का हुजूम उन्हें बाजार के अंत तक ले जाकर गाड़ी में बैठा विदा किया।वही इस सम्मान समारोह में यंगस्टर कल्ब के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रीता देवी, बीडीओ प्रेम कुमार यादव, सीओ कन्हैया लाल, उप प्रमुख इन्द्र देव यादव, पूर्व बीस सुत्री अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख राजधर यादव, नवीन कुमार, राजद जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, जाप अध्यक्ष संजय कुमार, राजद युवा नेता रणवीर यादव, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सर्वेश कुमार, जदयू नेता देवेन्द्र कुमार यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, मिथिलेश भगत, पुरेन्द्र यादव, मंजर आलम, मशीर आलम, रामबदन यादव, युवा राजद नेता सफी अहमद, बीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।