बेगूसराय : लॉकडाउन में भी बेगूसराय के अपराधी बेलगाम..

अपराधियों ने सरेआम घर पर चढ़कर बुजुर्ग सच्चिदानंद मिश्र एवं उनके पुत्र पिंकेश कुमार को गोलियों से भून डाला।
बेगूसराय/निलेश कुमार/मुमताज, बलिया बीते दिनों लॉकडाउन काल से अभी तक बेगूसराय शहर अपराधियों की गतिविधियों पर अपना अंकुश बनाए रखा है।जहां तक इस लॉकडाउन काल में लोग करोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं वही गरीब अपनी गरीबी पर तरस खा रहे हैं।बेगूसराय जिले में बाढ़ से भी लोग प्रभावित एवं भूखे रह रहे हैं।कई नदियां बाढ़ की चपेट में उफान पर हैं कितने घर डूबे हुए हैं।किसानों की कितनी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं।लेकिन अपराधिक गतिविधियों की फसल में दिन वह प्रतिदिन बेगूसराय जिले में इजाफा होता जा रहा है।बीती रात बलिया बेगूसराय के बिशनपुर दियारा में बेलगाम अपराधियों ने पिता पुत्र को गोली मार फरार हो गया वही पुत्र कि घायल अवस्था में बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।बलिया थाने के गोखले नगर बिशनपुर की यह घटना है।अपराधियों ने सरेआम घर पर चढ़कर बुजुर्ग सच्चिदानंद मिश्र 60 साल एवं उनके पुत्र पिंकेश कुमार 20 साल को गोलियों से भून डाला।प्राप्त सूत्रों के अनुसार सच्चितानंद मिश्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और उनकी लाश को भी अपराधियों ने ले भागा।जबकि 20 वर्षीय पिंकेश कुमार की इलाज बेगूसराय की एक निजी नर्सिंग होम में चल रही है।वह भी जिंदगी मौत से जूझ रहा है।मृतक के पुत्र चिंकू कुमार ने बताया एक केस के मामले में गांव के कुछ लोगों पर उसके परिजनों ने मुकदमा कर रखा था बदमाशों को सजा होने वाली थी बदमाश हर समय मुकदमा उठाने का धमकी दे रहा था मुकदमा नहीं उठाने पर बदमाशों ने घटना का अंजाम दिया।घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा और भय का माहौल बना हुआ है एक आदमी के गायब होने की चर्चा बिशनपुर गोखले नगर दियारा क्षेत्र में गुरुवार की रात हुई।घटना में सच्चिदानंद मिश्रा की हत्या के बाद मुंगेर जिले के मदनी चौकी गांव निवासी प्रभु नंदन नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रभु नंदन का शव बरामद कर ली है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रभु नंदन पिता पुत्र को गोली मारने के आरोपित के यहां बिशनपुर गोखले नगर दियारा गांव में काम करता था।घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।वहीं पुलिस के अनुसार हर एक एंगिल से सिर्फ जांच की जा रही है कब तक लोगों में अपराधियों का खौफ बना रहेगा एक तो करोना कि संकट दूसरी बाढ़ का भयंकर मार ऊपर से अपराधियों का तांडव प्रशासन के लिए चुनौती बस रह गया है।