अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बेगूसराय-मटीहानी में STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सिहमा में AK-47 के साथ 4 गिरफ्तार…

बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मटिहानी थाना क्षेत्र सिहमा दियारा इलाके में एके-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद किए।साथ ही चार लोगों को गिरफ़्तार किया जिसमें हथियार तस्कर लखीसराय का रहनेवाला
दिलीप सिंह भी शामिल है।अन्य गिरफ़्तार लोगों में नागो सिंह,मौनी सिंह और टोनी सिंह है।दियारा इलाके में अभी भी छापेमारी जारी है।एक अन्य व्यक्ति के गिरफ़्तारी की भी सूचना है पर उसका नाम अभी ज्ञात नहीं हो सका है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर