बेगूसराय : बेजुबान जानवरों को भी नहीं बख्शा अपराधियों ने..

बेगूसराय/निलेश कुमार/मुमताज, बेगूसराय घटना मुफस्सिल थाना के अंतर्गत कंकॉल की है।जब अपराधियों ने बेरहमी से बेजुबान जानवर एक घोड़े को लाठी डंडे एवं रोड से बेरहमी तरीके से पिटाई कर दिया।जब इसका विरोध ग्रामीणों और घोड़े का मालिक पागो यादव ने किया तो अपराधियों ने लाठी-डंडे और उसी रोड से बेरहमी से उसकी भी पिटाई कर डाली गंभीर रूप से घोड़ा मालिक जख्मी होकर अपने घोड़े को ले मुफस्सिल थाना पहुंचा और वहां आवेदन देकर अपना जानवर अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई।वही पीड़ित पागो यादव ने सोनेलाल और मेघू यादव के द्वारा दो लाख की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया।वही आवेदन देकर पागो यादव ने बताया कि जब हम लोग घर पर नहीं मिले तो मेरे घर पर चढ़कर बेजुबान जानवर घोड़ा को लाठी डंडे एवं रोड से बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया।वही पागो यादव का कहना था कि जब हम घोड़े के पिटाई का विरोध करने के लिए पहुंचे तो बेरहमी से अपराधियों ने लाठी डंडे और रॉड से लैस मुझे भी पीटना शुरू कर दिया।इस घटना के बाद में पूरा परिवार दहशत में हूं।वही मेरे पूरे परिवार डरे सहमे मुफस्सिल थाना पहुंचकर न्याय का गुहार लगाया हूं।वही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्री रज्बेंदू प्रसाद ने आवेदन लेकर मामले की जांच में जुट गए हैं एवं स्थानीय लोगों से बातचीत की जा रही है स्थानीय लोगों की माने तो उन लोगों ने भी बताया जो मानवता भी शर्मसार हो गई जो एक घोड़े को इस तरह पिटना अपराधी के द्वारा बेरहमी से कहां तक जायज है।बता दें कि मुफस्सिल थाना प्रभारी श्री रज्वेंदू प्रसाद ने मामले की जांच शुरू कर अपराधियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।