बेगूसराय पुलिस ने अपने ही महकमे के पांच जवानों को शराब की खेप के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार…

- जब्त शराब को चुराकर बेचते थे पुलिसकर्मी, थाना और बैरक को ही बना रखा था गोदाम…बरामद शराब 17 जनवरी को मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के हनुमानगढ़ी में शराब की खेप से चुराई गई थी।पकड़े गए जवानों में रविंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह और होमगार्ड के जवान सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह एवं दीपक कुमार सिंह शामिल हैं।
बेगूसराय बिहार में शराब की तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है।इस कड़ी में अब तस्करों की श्रेणी में खुद खाकीधारी भी शामिल होने लगे हैं।ताजा मामला बेगूसराय का है जहां पुलिस ने अपने ही महकमे के पांच जवानों को शराब की खेप के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।इस कार्रवाई में पुलिस ने दो सैप के जवान और तीन होमगार्ड के जवान को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए इन जवानों ने पीने और बेचने की नियत से शराब की कई पेटियां 17 जनवरी को पुलिस की कार्रवाई के दौरान ही चुरा ली थी।पांचो जवान बेगूसराय के मुफ्फसिल थाना में पदस्थापित हैं और यहीं के बैरक मैं शराब को चुरा कर रखा गया था।जब एसपी के निर्देश पर पुलिस बैरक में छापेमारी की गई तो अलग-अलग बैरकों से 5 कार्टन शराब बरामद किया गया।बरामद शराब 17 जनवरी को मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के हनुमानगढ़ी में शराब की खेप से चुराई गई थी।पकड़े गए जवानों में रविंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह और होमगार्ड के जवान सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह एवं दीपक कुमार सिंह शामिल हैं।एसपी अवकाश कुमार के मुताबिक एक अन्य पुलिस पदाधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है जो इस मामले के आईओ थे।पुलिस की इस कार्रवाई से यह बात साफ हो गया कि सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी शराब खरीदी और बेची जा रही है इसमें पुलिस की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है पर बेगूसराय में जिस तरह से पुलिस बैरको में शराब बरामद हुई है उससे खाकी एक बार फिर से दागदार हुई है।