ताजा खबर
बीडीओ के लिखित सिकायत पर माले कार्यकताओ पर एफ आइ आर दर्ज।।,,,,,,

आरा गुड्डू कुमार सिंह गडहनी बिडियो तेज बहादूर सुमन के शिकायत पर भाकपा माले के नेता मनोज मंजिल सचिव नवीन कुमार सहित सात नामजद एवं 40 अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराया गया थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को आरा सासाराम स्टेट हाइवे मुख्य मार्ग को घंटो जाम एवं लाॅकडाउन मे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने को लेकर चरपोखरी थाना मे काण्ड संख्या 138/B दिनांक -7/8/2020 • धारा 143,188,269,270 आई पी सी एक्ट 3,4,बिहार ईकेटमीट डी जी के ट कोरोना एक्ट के तहत केश दर्ज किया गया। नाम जद लोगो के नाम ईस प्रकार है I 1-मनोज मंजिल 2-नवीन 3-निर्मोही 4-हैदर 5-अमीन भारती 6-बबलू मिया 7-छत्रपती राम इसकी जानकारी चरपोखरी थाना प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता ने दीया।