अपराधब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में पत्रकारों पर,पुलिस पर,बैंक कर्म पर,इंजिनियर पर बरसाई जा रही गोलियों की बौछार,अपराधियों का मनोबल आसमान छु रहा…

 सीवान में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।बेख़ौफ़ अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार कर रकम लूट ली।घायल शख्स बैंककर्मी है।अपराधियों ने उसे गोली मारकर करीब सवा लाख रूपये लूट लिए। घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के अलमापुर-हथिगाई गांव के बीच घटी। घायल बैंक कर्मी को गंभीर हालत में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका नाम चन्दन कुमार है।वो बंधन बैंक का कर्मी बताया जा रहा है।बंधन बैंक के प्रबंधक की मानें तो चंदन कुमार क्षेत्र से कलेक्शन कर ब्रांच वापस लौट रहा था तभी बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने उसे गोलीमार दी और रुपयों से भरा बैग को लेकर फरार हो गये। फिलवक्त पुलिस मामले को दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गयी है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

हत्या कर अपराधियों ने शव को खेत में फेंका

बिहार के भभुआ में मंगलवार को अपराधियों ने एक शख्स की गोलीमार कर हत्या कर दी।अपराधियों ने युवक की हत्या कर गांव से दूर शव को खेत में फेक दिया।घटना भभुआ जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव के पास की है।मंगलवार की सुबह गांव के लोगों को खेत में एक युवक का शव मिला।लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजाघटना के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है।पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।युवक की पहचान मसोई निवासी ऊधम यादव के रूप में हुई है।एसपी जगरनाथ रेड्डी ने बताया की युवक को अपराधियों ने तीन गोलियां मारी है हत्या के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी है।

बिहार के सहरसा में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया।इस दौरान पुलिस टीम से गांव के लोगों ने राइफल और गोली भी छीन ली।

घटना सदर थानाक्षेत्र के कहरा रामटोला की है।गांव में सोमवार की देर रात एक अभियुक्त की छापामारी करने के लिए पुलिस की टीम गई थी। इस दौरान गांव के लोगों ने उनकी जम कर पिटाई कर दी गई।हमले में घायल कुछ पुलिसकर्मियों की स्थिति नाजुक है और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,घटना के बाद पुलिस ने रात भर छापेमारी की जिसमें लूटी गई राइफल बरामद कर ली गई लेकिन कारतूस अब तक बरामद नहीं हो सका है।इस हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।पुलिस लूटे गये 25 कारतूस की बरामदगी के लिये लगातार छापेमारी कर रही है।मामले में एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है।

गया में 24 घंटे के दौरान ब्रोकर समेत दो लोगों की गोली मार कर हत्या…

बिहार के गया में अपराधियों ने महज 24 घंटे के दौरान दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या की दो वारदातों के बाद से गया में विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं।पहली घटना गया शहर की है जहां कोतवाली के किरानी घाट में बिरयानी हाउस पर खड़े जमीन ब्रोकर संटू को पल्सर से आये दो लोगों ने गोली मार दी।गोली लगने के बाद संटू को एएनएमसीएच मे भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।इस मामले में नगर डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की बात कही।दूसरी घटना कोच थाना के खैरा गांव की है जहां अपने घर के दरवाजे पर सोये हुए सरयू राय नाम के शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई।यह हत्या टीपीसी एवं एमसीसीस के वर्चस्व में होने की आशंका जतायी जा रही है क्योंकि इस गांव में पूर्व में भी कई हत्याएं हो चुकी हैं और एक पुराने हत्या के मामले में मृतक का बेटा भी जेल में बंद हैं।

एक की हत्या तो दो के साथ हुई बदसलूकी,अपराधियों के निशाने पर जीविका कार्यकर्ता…

पूर्णिया में जीविका की महिला कार्यकर्ताओं पर अपराधियों की दबिश लगातार बढ़ती जा रही है।हाल में ही ऐसे दो मामले सामने आये हैं।पिछले 24 घंटों में हुई दो घटनाओं में एक जीविका कार्यकर्ता की जमीन विवाद में हत्या कर दी गयी है। जबकि शराब भट्ठी तोड़ने वाली दो जीविका कार्यकर्ताओं के साथ भी बदसलूकी किये जाने की घटना भी इसी कड़ी में शामिल है।रघुवंशनगर ओपी के गोढ़ियारी टोला की 30 वर्षीय ललिता देवी की हत्या जमीन विवाद के कारण कर दी गयी जिसकी लाश पुलिस ने गांव के खेत से बरामद किया है।मुप्फस्सिल थाने के दीवानगंज में भी दो जीविका कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।इन कार्यकर्ताओं ने बीते दो दिनों पहले गांव की अवैध शराब भट्ठी पर सामूहिक हल्ला बोलकर धंधे को खत्म कराया था।इन दोनों मामलों में पुलिस ने जहां शिकायत दर्ज कर पीड़ित जीविका कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों को सुरक्षा देने की पहल की है वहीं इन घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि व्यक्तिगत और सामाजिक तौर पर सक्रिय रहनेवाली गांव की जीविका कार्यकर्ताओं पर आपराधियों की नजर है।जमीनी विवाद में मारी गयी ललिता देवी व्यक्तिगत तौर इलाके में काफी सक्रिय थी जो उसके विरोधियों को पसंद नही था वहीं दारु के धंधेबाजों का विरोध करने पर दीवानगंज मुसहरी की रीता दोवी और हंसा देवी को अपराधियों का आक्रोश झेलना पड़ा है।

बिहार के बेगूसराय में कनीय अभियंता से अपराधियों के 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया…

बिहार के बेगूसराय में योजना एवं विकास विभाग के एक कनीय अभियंता से अपराधियों के 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है,इंजीनियर से मोबाइल पर 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों में शातिर अपराधी भाष्कर कुमार भी शामिल है जो राजगीर में एक आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भी जा चुका है।इन अपराधियों में एक समस्तीपुर जिला का और बाकी बेगूसराय के रहने वाले हैं।योजना एवं विकास विभाग में पदस्थापित मनीष कुमार से अपराधियों ने 24 दिसंबर को मोबाइल पर फोन कर 10 लाख रूपये की मांग की थी।मामले में पुलिस ने अपराधियों के पास से एक क्षतिग्रस्त सिम कार्ड और मोबाइल भी जब्त किया है।इस घटना में खास बात यह है कि इंजीनियर मनीष कुमार ने एक लाख की राशि एक युवक के खाते में ट्रांसफर भी किया था जिससे अपराधियों को लगा कि इंजीनियर के पास काफी पैसा है।इसकी वजह से अपराधियों ने मोबाइल पर रंगदारी की मांग करनी शुरू कर दी थी।पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!