देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
		
	
	
बिहार में ट्रेन खड़ा कर ड्राइवर स्नान करने और खाना खाने चल जाते है….
बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ड्राइवर के इंतजार में ट्रेन दो घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही।पैनल कंट्रोलर की ओर से सिग्नल मिलने के बाद भी जब ट्रेन नहीं खुली तो अनाउंस कराया गया।ट्रेन संख्या 63227 पटना मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन के चालक अपनी गाड़ी बढायें।फिर भी जब ट्रेन नहीं खुली और यात्रियों के हंगामा पर जब इसकी जांच करायी गयी तो पता चला कि ट्रेन के ड्राइवर स्नान करने और खाना खाने चले गए हैं।इस कारण से ट्रेन खड़ी है।बक्सर में मंगलवार को सिग्नल होने के बाद भी ट्रेन के नहीं खुलने पर यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।यात्रियों का आरोप है कि दानापुर-मुगलसराय रेल कंड से गुजरने वाली ट्रेनों के साथ अक्सर इस प्रकार की परेशानी होती है।भीषण गर्मी में घंटों प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर ट्रेन को इसलिए रोक दी जाती है कि ड्राइवर नहाना और खाना खाने चला जाता है।मंगलवार को बक्सर स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन अपने ड्राइवर के इंतजार में दो घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही।दूसरी ओर पैनल कंट्रोलर की ओर से ट्रेन का सिग्नल दिन के 11 बजकर 21 मिनट पर दे दिया गया।लेकिन,जब ट्रेन 20 मिनट बाद भी स्टेशन से नहीं खुली तो पैनल कंट्रोलर ने अनाउंस कराया कि पटना से मुगलसराय जाने वाली 63227 अप के ड्राइवर ट्रेन का सिग्नल हो गया है,गाडी स्टार्ट करें।लेकिन,जब इसके बाद भी ड्राइवर और गार्ड की ओर से इस बात का कोई असर हुआ तो कंट्रोल रूम ट्रेन ड्राइवर और गार्ड की तलाश शुरू कर दिया।तब ये पता चला कि ट्रेन के ड्राइवर एमके सिंह नहाने-खाने के लिए चले


 
				


