किशनगंज : इंसान स्कूल शिक्षा नगर में सेवा दल की सरकार बनने पर छात्रों को दिया गया मुबारकबाद।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, इंसान स्कूल में सेवा दल की सरकार बनी है जिस पर स्कूल के छात्रों को मुबारकबाद दिया जा रहा है। इंसान स्कूल शिक्षा नगर किशनगंज में छात्रों के बीच हुए चुनाव में सेवादल ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है 21 सीटों में सेवादल ने 19 सीट जीती जबकि शांति दल ने 2 सीट जीती शिक्षा दल एक भी सीट नहीं जीत पाई स्पष्ट बहुमत प्राप्त करने के पश्चात इंसान स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक राजा राम प्रसाद ने बच्चों को सरकार बनाने को आमंत्रित किया।
सभी जीते हुए सदस्यों ने सर्व सम्मति से इंजमाम उल हक को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया। आज एक छोटे से कार्यक्रम में बच्चों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिसमें प्रधानमंत्री कक्षा नवी के इंजमाम उल हक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई साथ ही मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।
सभी मंत्रियों ने शपथ ग्रहण करने के साथ ही अपने-अपने विभागों की सूची प्राप्त की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने कामों में लग गए। बच्चों के 1 सप्ताह चले इस कार्यक्रम में बच्चों ने रैली निकालना, भाषण देना, घोषणा पत्र जारी करना, वोट देना और बहुमत हासिल करना अच्छी तरह सीखा पूरी प्रक्रिया एक खेल के रूप में हुई।
यही शिक्षा पद्मश्री डॉ सैयद हसन ने बच्चों को देनी चाहि कि बच्चे केवल किताबी कीड़ा ना बनकर व्यवहारिक रूप से राजनीति का भी ज्ञान प्राप्त करें और अपने क्षेत्रों में आगे जाएं।
यही कारण है कि इंसान स्कूल के पढ़े हुए डॉ जावेद आजाद, सांसद किशनगंज पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, सरफराज आलम, शाहनवाज आलम, नौशाद आलम, इलियास रहमानी, अख्तरुल इमान, कमरुल होदा जैसे छात्र राजनीति के मैदान में अपनी-अपनी सलाहियतों का लोहा मनवा रहे हैं सभी शिक्षकों ने बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना की। खासकर इन्सान स्कूल के एकेडमिक हेड शफा सैयद हफीज ने इस अवसर पर कहा कि हमारे आज के यह बच्चे कल के देश के भविष्य हैं और यहां इन्सान स्कूल में बच्चों को इस तरीके से ढाला जाता है कि इनमें पढ़ाई के साथ साथ दिगर सलाहियतें भी उभरें और ज़िन्दगी के हर मोड़ पर कामयाब हों।