अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार के पूर्व DGP पीके ठाकुर और रिटायर्ड IAS अधिकारी एनके सिन्हा बनाये गए सूचना आयुक्त, आरटीआई कार्यकर्ताओ में खुशी…

पटना बिहार सरकार ने आखिरकार सूबे में राज्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्तियां कर दी हैं।फिलहाल दो राज्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की गई है।जिन दो अधिकारियों को नियुक्त किया गया है,वे हैं-बिहार के पूर्व DGP पीके ठाकुर और रिटायर्ड IAS अधिकारी एनके सिन्हा।दोनों ही क्रमशःभारतीय पुलिस सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1980 बैच के रिटायर्ड अधिकारी हैं।इनकी नियुक्ति पद ग्रहण करने से पांच वर्ष तक की अवधि के लिए की गई है।मालूम हो कि हाल ही में गैर सरकारी संगठन ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया’ की एक रिपोर्ट आई थी,जिसमें देशभर में सूचना आयोगों में 30 प्रतिशत से ज्यादा खाली पदों पर चिंता जाहिर की गई थी।रिपोर्ट के अनुसार बिहार सहित मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम और त्रिपुरा में भी सूचना आयुक्तों के पद खाली थे।साथ ही आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और नागालैंड के लिए राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (10 अक्टूबर, 2018 तक) की नियुक्ति नहीं हुई थी।

क्या होता है राज्य सूचना आयोग…

वर्ष 2005 से लागू ‘सूचना के अधिकार’ कानून के तहत प्रत्येक राज्य सरकार को राज्य सूचना आयोग का गठन करना है।राज्य सूचना आयोग निम्नलिखित से मिलकर बनेगा-राज्य मुख्य सूचना आयुक्त,और दस तक राज्य सूचना आयुक्त,जितने आवश्यक समझे जाएँ।राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित एक समिति की सिफारिश पर की जाती है।इस समिति में मुख्यमंत्री (समिति के अध्यक्ष) के अलावा विधानसभा में विपक्ष का नेता और मुख्यमंत्री द्वारा नामित एक कैबिनेट मंत्री होते हैं।बतादें कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया ने 11 अक्टूबर को ‘आरटीआई डे’ (12 अक्टूबर) की पूर्व संध्या पर चौंकाने वाली रिपोर्ट पेश की थी।पहली बार सामने आए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2005-16 के बीच आयोगों को 18 लाख से ज्यादा (18,47,314) शिकायतें पहुंचीं।ये शिकायतें सेकंड अपील के तौर पर पहुंचीं।यानी पहली अर्जी पर जब सरकारी मुलाजिमों ने सूचना नहीं दी तो आवेदकों को शिकायत के साथ दूसरी अपील करनी पड़ी।फिर भी कुछेक आवेदकों को सूचना देने में आनाकानी लोक सूचना पदाधिकारीयो के द्वारा किया जाता रहा है।अब आरटीआई कार्यकर्ताओ में खुशी है कि बिहार के पूर्व डीजीपी श्री पीके ठाकुर सूचना आयुक्त बने है।अब लोक सूचना पदाधिकारी आवेदक को सूचना ससमय उपलब्ध करवाएंगे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!