अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बिहार के नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दोहरे हत्यााकांड को दिया अंजाम,पहले ओवरटेक कर लूटी राइफल फिर गार्ड समेत दो की कर दी हत्या…
10.00 बजे-गार्ड व चालक वैन लेकर बिहारशरीफ के लिए निकले।
10.30 बजे-कचहरी के पास आरा मैक्स कंपनी से कैश रिसीव किया।
10.50 बजे-आईसीआईसीआई बैंक में डिपोजिट कराने पहुंचे।
11.20 बजे-धनलक्ष्मी एजेंसी से कैश लेने पहुंचे।
12.30 बजे-एक्सिस बैंक पहुंचे जहां चंदन को छोड़कर सोहसराय रवाना हो गए।
1.00 बजे-घटनास्थल पर पहुंचते ही अपराधियों ने हमला बोल दिया।
बिहार के नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दोहरे हत्यााकांड को अंजाम दिया है।गौर करे की सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर 17 नंबर चौक स्थित ममता पेट्रोल पंप के सामने अपराधियों ने राइटर सेफ गार्ड एजेंसी के हथियारबंद गार्ड और कैशियर की सोमवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने गार्ड की राइफल भी छीन ली जो कुछ दूर सड़क किनारे फेंकी हुई मिली।मृतक गार्ड रहुई थाना के जगनंदनपुर निवासी वृजनंदन सिंह और कैशियर सोहसराय थाना के मंसूर नगर निवासी रंजीत वर्मा थे जो वैन से उतरकर कैश लाने जा रहे थे। मौके पर वैन चालक योगेन्द्र प्रसाद भी मौजूद था। अपराधियों ने गार्ड को दो और कैशियर को एक गोली मारी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार अपराधी हत्या के बाद फायरिंग करते व हथियार लहराते हुए देवीसराय चौक की ओर भाग निकले। सोहसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि चालक योगेन्द्र व एक और शख्स चंदन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।इस घटना के बाद से लोगो में रोष व्याप्त है।गार्ड 10 बजे घर से चालक के साथ वैन से निकला था।चालक योगेन्द्र रिश्ते में गार्ड का भतीजा




