बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज में तेजस्वी यादव का आगमन-उमड़ा जन सैलाब

नालंदा बिहार शरीफ के सोगरा कालेज के मैदान में नालंदा लोक सभा के महागंठबंधन उम्मीदवार अशोक कुमार आज़ाद चंदवंशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब महांगठवंधन अमन चैन आरक्षण और अकलियत की बात करता है।तो भाजपा नेता गिरीराज सिंह अल्पसंख्यकों को पाकिस्तान भेजने की बात कहते हैं।साफ तौर पर उन्होने कहा कि देश किसी के बाप की नहीं है जो पाकिस्तान भेजने की बात कह रहे है।उन्होंने कहा की एनडीए बाले चुनाव के बाद बनवास जाने की तैयारी कर लें।उन्होंने कहा कि बिहार में लॉयन ऑर्डर नाम को कोई चीज है ही नही है।आये दिन मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही हत्या लूट और बलात्कार की घटना घट रही है।मगर पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है।जब उनके गृह जिले का यह हाल है तो पूरे सूबे की बात छोड़ दिजीए।अभी चुनाव परिणाम आया भी नही है कि हमारे पलटू चाचा फिर प्रधानमंत्री बनने का ख्बाब देख रहे है।जिसको लेकर नरेंद्र मोदी और उनके बीच खटास पैदा हो गया है। वहीं चुनाव बिहार में शराब बंदी के नाम पर 200 के शराब को 1500 में बेचा जा रहा है।जिसका कमीशन मुख्यमंत्री के जेव मे जाता है।दिन रात बिहार पुलिस इसी को पकड़ने में लगी रहती है।और अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है।पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ने है न कि बालू और शराब के पीछे लगा रहना।इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार पूरे भारत में बहुमत से ज्यादा सीट लाएगा।उन्होंने लोगो से महागंठबंधन उम्मीदवार अशोक कुमार आज़ाद चंदवंशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की इस मौके पर प्रदेश नेता विनोद यादव, मनीष यादव, संजय यादव, युवा जिला अध्यक्ष सुनील यादव, मनोज यादव, गोरे लाल यादव, कल्लू मुखिया पूर्व विधायक पप्पू खान महागठबंधन के नेता लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सोनू यादव