District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में वर्चुअल मोड़ में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स एवं धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में वर्चुअल मोड़ में “जिला आपूर्ति टास्क फोर्स” एवं “धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स” की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आहुत की गई। समीक्षात्मक बैठक में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण लाभूकों के बीच जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से ससमय कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा उक्त दोनों योजना गरीबों के कल्याण हेतु चलाया जा रहा है, ऐसी स्थिति में हर जरूरतमंद को इसका लाभ शत-प्रतिशत प्राप्त हो। बैठक में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, को निर्देश दिया गया कि समय रहते भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से खाद्यान्न राज्य खाद्य निगम के गोदामों में ससमय प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का प्रत्येक माह शत-प्रतिशत निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, ठाकुरगंज को निदेश दिया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत आ रही शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित करायेंगे। इसी क्रम में “धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स” की बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक रा०खा० निगम को निदेश दिया गया कि वे दिनांक 15.07.2022 तक अचूक रूप से निगम के सीएमआर संग्रहण केन्द्र पर सीएमआर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक रा०खा० निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक रा०खा०निगम किशनगंज, परिवहन अभिकर्ता मुख्य एवं डी.एस.डी. आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!