ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
जिलाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अनुपस्थित दंडाधिकारियों की अनुपस्थिति अवधि का वेतन अवरुद्ध करते हुए उन सभी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- जवाब प्राप्त होने पर इन अधिकारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि छठ महापर्व, 2022 के सफल आयोजन हेतु लगभग 599 दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इन सभी को अपने कर्तव्य स्थल पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है। इनकी उपस्थिति की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है।
प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि कार्यों में शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।