District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहादुरगंज : मोहम्मद नगर पंचायत में एक महिला की गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

किशनगंज-बहादुरगंज/फरीद अहमद, जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत मोहम्मद नगर पंचायत में एक महिला की गला काटकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला जुबेदा खातून पति रहीमुद्दीन देर रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों और वार्ड सदस्य साबिर आलम ने अन्य लोगों की मदद से महिला को ढूंढने का प्रयास किया। महिला को ढूंढने के क्रम में महिला का शव नारियलबाड़ी और दलबाड़ी के बीच सड़क किनारे मिला। घटना की जानकारी देते हुए मृतक महिला जुबेदा खातून के पति रहीमुद्दीन और वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य साबिर आलम ने बताया कि हत्या से पहले जुबेदा खातून को कई बार रुपया लेनदेन के मामले को लेकर पवना निवासी कालू का फोन आया था जिसके बाद महिला शाम के तकरीबन 6 से 7 बजे के बीच उधार का रुपया तीस हजार लेने के लिए पवना कालू से मिलने गई थी। आगे साबिर आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि जब महिला देर रात तक घर नहीं लौटी तो उसके पति रहीमुद्दीन ने काफी खोजबीन किया और रिश्तेदारों से भी जानकारी ली लेकिन रिश्तेदारों ने भी कहा कि जुबेदा नहीं आई है तो फिर देर रात को रहीमुद्दीन ने साबिर आलम को सारी बातें बताई जिसके बाद साबिर आलम ने अन्य कई लोगों के साथ जुबेदा को ढूंढने का प्रयास करने लगे इसी क्रम में साबिर आलम और अन्य कई लोग पवना भी गए जिसके बाद कालू से भी पूछा गया तो उसने कहा कि अबू नसर के सामने रुपया लेकर जुबेदा चली गई थी आगे साबिर आलम ने कहा कि जब उसे मामले में शंका होने लगी तो उसने अबू नसर से काफी पूछताछ की तो अबू नसर ने साबिर आलम से कहा कि महिला का हत्या कर दिया गया है और उसे नारियलबाड़ी और दलबाड़ी के बीच सड़क किनारे फेंक दिया गया है। अबू नसर ने साबिर आलम से कहा कि इस हत्या के पीछे कालू का हाथ है। मामले की सूचना पर पौआखाली और बहादुरगंज थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से मामले की पूछताछ शुरू कर दी। वही मृतक महिला को पोस्टमार्टम हेतु किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!