बच्चा चोरी की अफवाह के बाद भड़की हिंसा शनिवार को और तेज हो गई।घटना में अब तक सात लोगों की मौत हुई है।4 लोग जमशेदपुर जबकि 3 सरायकेला में मारे गए।शनिवार को जमशेदपुर के मानगो इलाके में भीड़ ने एक कम्युनिटी के घरों और पुलिस पर पथराव किया।जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया।टियर गैस का भी इस्तेमाल किया गया।इलाके में तनाव है और RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) को तैनात किया गया है।घटना की शुरुआत गुरुवार रात हुई।कुछ लोगों ने बच्चा चोरी की अफवाह के बाद जमशेदपुर में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।इसके बाद सरायकेला में भी चार
लोगों की हत्या हुई।शुक्रवार को इनके शव मिले।एक खास कम्युनिटी ने जमशेदपुर के गांधी मैदान में रैली भी की थी।डेड बॉडी मिलने के बाद दो कम्युनिटीज में तनाव बढ़ गया।दोनों समुदायों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।पुलिस ने जब हालात संभालने की कोशिश
की तो उस पर भी पथराव किया गया।पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग मामले को सांप्रदायिक रंग देने की साजिश कर रहे हैं।जमशेदपुर एसएसपीअनूप टी.मैथ्यू की गाड़ी पर भी हमला किया गया।भीड़ के हमले में कुछ मजदूर भी घायल हुए।शनिवार को भी
https://www.youtube.com/watch?v=ZjbY06vyt0U
हिंसा जारी रही तो दोनों ही जिलों में RAF तैनात की गई।सड़कों पर टायर जला दिए गए और पुलिस पर पथराव किया गया।जमशेदपुर एसएसपी अनूप टी.मैथ्यू और बाकी तमाम आला अफसर खुद मौके पर मौजूद हैं।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो
अफवाहों पर ध्यान ना दें।जमशेदपुर में हिंसा और पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।भीड़ ने मानगो थाने में तोड़फोड़ की है।भीड़ ने सिटी एसपी प्रशांत आनंद,पीसीआर डीएसपी सुधीर श्रीवास्तव, डीएसपी केएन.मिश्रा और बिष्टुपुर और उलीडीह के थाना
https://www.youtube.com/watch?v=Q-IXqp-T8ao
इंचार्ज मुकेश चौधरी पर भी हमला किया।कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई।सरायकेला और जमशेदपुर की घटना में जो लोग मारे गए, उनमें दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं।एक बुजुर्ग महिला भी गंभीर तौर पर जख्मी है,उसको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया
है।बताया जाता है कि मारे गए लोगों में कुछ जानवरों के कारोबार से जुड़े थे।जमशेदपुर कलेक्टर अमित कुमार ने कहा-हत्यारों के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई होगी कि लोग कई साल तक कानून को हाथ में लेने के बारे में सोचेंगे भी नहीं।हंगामा करने वाले लोगों
की पहचान की गई है।अफवाहों पर रोक लगाने की कोशिश जारी है।जमशेदपुर एसएसपी अनूप टी. मैथ्यू ने कहा-बच्चा चोरी की सिर्फ अफवाह थी।किसी थाने में इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई।
आप सभी केवल सच के पाठक सादर आमंत्रित है:-केवल सच चीफ ब्रजेश मिश्रा….