फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में एक माह से चल रहे सैनी एक्सटाईजेसन एवं मास्क वितरण कार्यक्रम का हुआ समापन..

हमारा नारा है- “हमने यह ठाना है, कोरोना को भगाना है।
पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, सुनीता कुमार फाउंडेशन की ओर से आज फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के अधीन फुलवारी एवं पुनपुन प्रखंड में एक माह से चल रहे सैनी एक्सटाईजेसन एवं मास्क वितरण कार्य का समापन किया गया।उक्त आयोजन फाउंडेशन के अध्यक्षा, सुनीता कुमार पासवान के निर्देश पर चलाई जा रही थी। सुनीता कुमार पासवान ने स्वयं टीम के साथ दोनों प्रखंड के गांव- गांव में जाकर इस कार्यक्रम का संचालन किया।उक्त अवसर पर सुनीता कुमार पासवान ने कहा कि कोरोना काल में मास्क एवं छिड़काव हमसब के लिए जीवन रक्षक है और कोरोना से बचाव का एक कारगर तरीका है।कोरोना काल में हम सब को सावधानी, अनुशासन एवं संयम बरतने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि सरकार को कारगर रूप से योजनाबद्ध तरीके से इस संकट में उचित कदम उठाना चाहिए था।आशा है संस्था के ऐसे पहल से सरकार को इस दिशा में की जा रही कार्यों में सहयोग मिलेगी।पासवान ने आगे कहा कि मेरी संस्था कोरोना से संघर्ष के लिए कमर कस ली है और हमारा नारा है- “हमने यह ठाना है, कोरोना को भगाना है।