अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
प्रेमिका की हत्या के बाद जला दी लाश, लोगों ने प्रेमी की आंखों में डाला तेजाब…
बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थानाक्षेत्र के मथुरा उत्तर में दिनांक-12.09.2017 की रात को एक प्रेमी जोड़े को प्यार करने की ऐसी सजा दी गई,जिसे देख गांव का कोई और ऐसी हरकत करने की जुर्रत न कर सके।प्रेमी धनश्याम सिंह और प्रेमिका पारसमणि देवी एक ही पंचायत के रहने वाले थे।शादी के बाद भी दोनों का प्यार कम न हुआ था।दोनों दो-दो बच्चों के मां बाप थे,इसके बाद भी चोरी छिपे मिलते थे।रात में मिलने की इसी कोशिश के दौरान उन्हें आपत्तिजनक हालत में लड़की के गांव के लोगों ने देख लिया।पारसमणि आनंदी यादव की बेटी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला को उसके परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला और उसके शव को जला दिया।आपको बताते चले की महिला के परिजनों और गांव के लोगों ने घनश्याम की

भी बेरहमी से पिटाई की।पिटाई के दौरान जब घनश्याम ने पानी मांगा तो उसके मुंह और आंख में तेजाब डाल दिया।गांव के लोगों को जब लगा कि इसका मरना तय है तब उसे छोड़ दिया।गंभीर रूप से घायल घनश्याम को उसके परिजन पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए।हालत बिगड़ने लगी तो उसे फारबिसगंज के हॉस्पिटल में लाया गया।जहां से पुलिस को सूचना मिलने पर दिनाक-14.09. 2017 को इस वारदात का खुलासा हुआ।अररिया के एसपी धुरत सयाली ने कहा कि पुलिस को हत्या और एसिड अटैक की सूचना

मिली है।पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।इस प्रेमी जोड़ी की लव स्टोरी पिछले कई साल से चल रही थी।दोनों शादी करना चाहते थे,लेकिन अलग-अलग जाती का होने के चलते ऐसा संभव न था।इसी बीच दोनों की अलग-अलग शादी हो गई।हालांकि शादी के बाद भी वे छिपकर मिलते थे।पिछले दिनों महिला अपने मायके आई हुई थी।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह