अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रमंडलीय आयुक्त ने एनएमसीएच, पीएमसीएच तथा एम्स में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हेतु की समीक्षा..

वहाँ बने नियंत्रण रूम में हर दिन शिकायतों का हो रहा निष्पादन, 3 दिनों में 168 शिकायतों का किया गया निष्पादन।

  • प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि कई चिकित्सक, नर्सेज तथा अन्य स्टाफ मेहनत से काम कर रहे हैं उन को पुरस्कृत किया जाएगा।
  • हर वार्ड में हर समय चिकित्सकों की हुई उपलब्धता। रात्रि पाली में भी डॉक्टर हैं उपलब्ध।
  • एनएमसीएच अस्पताल में शीघ्र कार्यरत होगी पुलिस चौकी
  • बिहार सरकार ने पुलिस आउट पोस्ट खोलने की दी स्वीकृति

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने एनएमसीएच की समीक्षा के बाद वहां कार्य कर रहे चिकित्सक, अन्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया है।पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी, पटना को दिया निर्देश।प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने एनएमसीएच और पीएमसीएच के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिलाधिकारी, पटना, अस्पताल अधीक्षक और प्राचार्य के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की तथा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।आयुक्त ने बताया कि कई चिकित्सक, नर्सेज तथा अन्य स्टाफ मेहनत से काम कर रहे हैं उन को पुरस्कृत किया जाएगा।एनएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि अब तक 700 से अधिक लोगों को इलाज के पश्चात ठीक करके भेजा गया है। डॉक्टर्स की ड्यूटी रोस्टर वार्डवार निर्धारित की गई है ताकि हमेशा डॉक्टर पेशेंट के इलाज के लिए उपलब्ध रहें।उन्होंने बताया कि अब डेड बॉडीज के संबंध में शिकायत नहीं मिल रही है।इसके लिए तीन चिकित्सकों की टीम मॉनिटरिंग के लिए तैनात की गई है।वहीं पीएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि कोविड वार्ड यहाँ शुरू हो गया है।मरीजों को भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है।

एनएमसीएच नियंत्रण कक्ष के जरिये पिछले 3 दिनों में 168 शिकायतों का हुआ निष्पादन।

पिछले 3 दिनों से एनएमसीएच में नियंत्रण कक्ष स्थापित होने से शिकायतों के निष्पादन में काफी सुधार हुआ है।लगभग 168 शिकायतों का निष्पादन किया गया है।इससे मरीजों के परिजन में भी व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है।निरीक्षण के दौरान परिजनों ने बताया कि पहले शिकायतों को नहीं सुना जा रहा था, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है।कंट्रोल रूम के जरिये शिकायतों का निष्पादन किया जा रहा है।तथा अन्य व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है।

24 घंटे पदाधिकारियों की की गई है तैनाती

सभी चिकित्सक एवं अन्य कर्मी लगातार कार्य कर रहे हैं और एक समन्वय स्थापित हुआ है।नियंत्रण कक्ष में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ चिकित्सकों कि 24 घंटे तैनाती की गई है, जिसके माध्यम से कार्य एवं शिकायतों का निष्पादन काफी तेजी से हुआ है।

पीएमसीएच एवं एनएमसीएच में शवों को रखने के लिए 3-3 अतिरिक्त डीप फ्रीज़र बॉक्स की की गई व्यवस्था

पीएमसीएच एवं एनएमसीएच, पटना में शवों के रखने हेतु दोनों अस्पतालों में 3-3 अतिरिक्त डीप फ्रीजर बॉक्स उपलब्ध कराया गया है।अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी को इसके लिए निर्देश दिया गया है।साथ ही अस्पताल में डेड बॉडी का निष्पादन नियमानुसार सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिया गया है।

एनएमसीएच अस्पताल में शीघ्र कार्यरत होगी पुलिस चौकी

प्रमंडलीय आयुक्त ने एनएमसीएच पटना में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्देश जिलाधिकारी पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना को दिया।वहां 24 घंटे पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती रहेगी, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक और सिपाही होंगे।

चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा से संबंधित मामलों का होगा त्वरित निष्पादन

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पुलिस चौकी के बनने से जहां चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन होगा, साथ ही आम लोगों के लिए भी पोस्टमार्टम एवं अन्य शिकायतों के निष्पादन में सहायता हो पाएगी।

हेल्प डेस्क काउंटर को प्रभावी रूप से संचालन का दिया निर्देश

आयुक्त ने सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में हेल्प डेस्क काउंटर स्थापित करने एवं प्रभावी रूप से संचालित करने का निर्देश दिया।इसके लिए काउंटर पर कर्मियों का रोस्टर तैयार कर पहली बार प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को उपलब्ध चिकित्सा सुविधा एवं इससे संबंधित स्थल की समुचित जानकारी प्राप्त हो सके।

हेल्प डेस्क काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

हेल्प डेस्क काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश वरीय नोडल पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी करने को कहा।

हर पाली में उपलब्ध रहेंगे डॉक्टर

प्रमंडलीय आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य/ अधीक्षक/चिकित्सकों/चिकित्सा कर्मियों का रोस्टर तैयार कर पालीवार प्रतिनियुक्ति करने तथा रात्रि पाली में भी इनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों तथा अन्य अस्पतालों में चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

सुविधाओं की मॉनिटरिंग और अस्पताल प्रशासन से समन्वय के लिए 2 नोडल पधिकारी की हुई है तैनाती

पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रतिनियुक्त वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में दो अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।उन्हें अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का निरंतर अनुश्रवण करने तथा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के प्राचार्य/अधीक्षक/निदेशक से समन्वय स्थापित कर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत अस्पतालों का निरीक्षण कर अस्पताल के प्राचार्य/अधीक्षक को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button