पैरेलल टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर पाकिस्तानी एजेंसी ISI की मदद करने के आरोपी बलराम सिंह के सहयोगी राजीव तिवारी को ATS ने हिरासत में ले लिया है।सतना निवासी राजीव का नाम पूछताछ के दौरान बलराम ने ही उजागर किया था।एनडीपीएस के एक मामले में सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था ।राजीव का नाम सामने आने के बाद ATS ने पड़ताल की।पता चला कि वह सतना जेल में बंद है।इसके बाद एक टीम सतना पहुंची और राजीव को प्रोडक्शन वारंट पर लिया।गुरुवार दोपहर अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा। राजीव भी बैंक खाते खुलवाने से लेकर हर तरह की बलराम की मदद करता था।इस मामले की मॉनिटरिंग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल कर रहे हैं।पैरेलल टेलीफोन के जरिए सेना की जासूसी की डीटेल जांच रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी भेजी जा चुकी है।ये बात गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने पचमढ़ी में मीडिया से चर्चा में कही।ATS के मुताबिक बलराम पांच फीसदी का लालच देकर लोगों से बैंक खाते खुलवाता था।यानी बैंक खाते में जितनी रकम आएगी,उसका पांच फीसदी हिस्सा उस व्यक्ति को दिया जाएगा, जिसके नाम के दस्तावेज खाता खुलवाने के दौरान लगाए गए थे।ATS को अब तक बलराम के कब्जे से 110 एटीएम कार्ड हासिल हो चुके हैं।ये सभी वे खाते हैं,जिनका इस्तेमाल बलराम ही करता था।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा है कि जासूसी कांड में पुलिस के हत्थे चढ़े ध्रुव सक्सेना ने भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी के निर्देश पर कई मंत्रियों के फोन टेप किए।यादव ने इसे अनैतिक साईबर अपराध बताते हुए आमजन की निजता के खिलाफ षड़यंत्र बताया है।यादव ने बुधवार को इस मामले में डीजीपी आरके शुक्ला को पत्र लिखकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 209
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!