पेड न्यूज पर सख्त निगरानी का निर्देश : सामान्य प्रेक्षक श्रवण प्रमोद हार्डिकर, IAS

किशनगंज,23अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सामान्य प्रेक्षक, ठाकुरगंज श्रवण प्रमोद हार्डिकर, IAS एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज ने गुरुवार को MCMC (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) तथा कम्युनिकेशन कोषांग का संयुक्त निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने “पेड न्यूज” की परिभाषा, पहचान और कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि समाचार पत्र, टीवी चैनल, सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम पर किसी उम्मीदवार या दल के पक्ष में धन या लाभ लेकर प्रचार सामग्री प्रकाशित करना आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है। ऐसी गतिविधियां उम्मीदवार के निर्वाचन व्यय में जोड़ी जाएंगी, और दोषी पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि MCMC समिति निरंतर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर नजर रखे। किसी भी संदिग्ध सामग्री की पहचान होने पर उसका रिकॉर्ड, क्लिपिंग या लिंक सुरक्षित कर व्यय अनुश्रवण कोषांग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट किया जाए।प्रेक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Facebook, X, Instagram, YouTube आदि) पर पेड न्यूज चलाने वालों के विरुद्ध आईटी एक्ट एवं जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम्युनिकेशन कोषांग में नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और कर्मियों से पेड न्यूज निगरानी से जुड़े प्रश्न पूछे। उन्होंने निर्देश दिया कि नियंत्रण कक्ष को प्राप्त किसी भी सूचना या शिकायत को प्राथमिकता से दर्ज कर आगे भेजा जाए।आमजन एवं मीडिया प्रतिनिधि जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06456-225152 पर पेड न्यूज या संदिग्ध प्रचार सामग्री की सूचना दे सकते हैं।
अंत में प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है तथा मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे जनहित में निष्पक्ष और सत्य समाचार का प्रसार करें।