देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर आज सुबह 16 जगहों पर सीबीआई का छापा….

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर (आज) मंगलवार सुबह सीबीआई ने छापा मारा है।सीबीआई ने कुल 16 जगहों पर छापा मारा है।केंद्रीय जांच एजेंसी-सीबीआई ने पी.चिदंबरम के चेन्नई स्थित निवास और कार्ति चिदंबरम के कराईकुडी के घर में छापा मारा है।मिली जानकारी के अनुसार सीबीअाई की यह कार्रवाई 16 जगहों पर जारी है।पीटर मुखर्जी के आईएनएक्स मीडिया को मंजूरी देने के मामले में चिदंबरम के खिलाफ सोमवार को एफअाईअार दर्ज हुई थी।सोमवार को चिदंबरम के खिलाफ दर्ज की गई एफअाईअार के बाद छापेमारी की गई है।चेन्नई के अलावा चिदंबरम व कार्ति के मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, चेन्नई स्थित ठिकानों पर सीबीआई का सर्च अॉपरेशन जारी है।पी.चिदंबरम ने बयान में कहा-सभी नियमों का पालन किया गया है,सरकार मुझे निशाना बना रही है।वहीं कांग्रेस नेता के आर रामासामी ने कहा कि चिदंबरम ने कुछ गलत नहीं किया,राजनीति से प्रेरित है छापा।आपको बताते चले की यह मामला आईएनएक्स मीडिया से जुड़ा है।आईएनएक्स मीडिया के फंड को एफअाईपीबी के जरिये मंजूरी दी गई थी,उस दौरान पी.चिदंबरम विभाग के मंत्री थे।सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और कार्ति चिदंबरम का भी नाम शामिल था।चेन्नई में पी.चिदंबरम के घर समेत कई दफ्तरों में भी छापे मारे गये हैं।बताया जा रहा है कि सीबीआई दिल्ली में भी छापे मार सकती है।यूपीए सरकार के दौरान इस मामले की जांच रुक गई थी,जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है।गौरतलब है कि इससे पहले 17 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 45 करोड़ रुपए से जुड़े फेमा कानून के उल्लंघन को लेकर कार्ति चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।ईडी ने दो साल से अधिक की जांच के बाद इसी प्रकार का नोटिस चेन्नई की कंपनी मेसर्स वासन हेल्थकेयर प्राइवेट लि. को 2,262 करोड़ रुपए के विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून फेमा नियमों के उल्लंघन को लेकर जारी किया है।प्रवर्तन निदेशालय ने एक नोटिस में कहा कि मेसर्स एडवांटेज स्ट्रैटजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लि ने विदेशी निवेशकों को वासन चेन्नई की कंपनी के शेयरों की बिक्री सौदे में करीब 45 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की।इसके अनुसार, मेसर्स एडवांटेज स्ट्रैटजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड व उसके निदेशकों तथा कार्ति पी चिदंबरम को भी नोटिस जारी किए गए हैं।ऐसा जान पड़ता है कि वह नियंत्रक हैं और इस सौदे के वे हीं लाभार्थी हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!