ताजा खबर

लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों से प्रभावित होकर अति पिछड़ा समाज राष्ट्रीय जनता दल के प्रति आकर्षित है : मंगनी लाल मंडल

मुकेश यादव/:बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसका संचालन प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने की।
इस अवसर पर विभिन्न दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलन समारोह में श्री अमितेश कुमार उर्फ धानुक बिट्टू सिंह, श्री अजीत कुमार मंडल, श्री अनिल कुमार, पूर्व सैनिक श्री बबलू कुमार गुप्ता,श्री राजेश रंजन प्रसाद, मो शहाबुद्दीन खान, श्री दिलीप मंडल, श्री प्रदीप कुमार राष्ट्रीय जनता दल अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि लालू जी के सामाजिक न्याय के विचार और तेजस्वी जी के नौकरी, रोजगार ,बेहतर शिक्षा और बिहार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर अति पिछड़ा समाज के लोग राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं यह स्पष्ट रूप से बदलाव का संकेत है।
इन्होंने आगे कहा कि इन लोगों के शामिल होने से राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती मिलेगी। लालू जी का जिन्न तेजी से राजद से जुड़ रहा है, और तेजस्वी जी ने जिस तरह से 65% आरक्षण की व्यवस्था की उसके कारण लोग इंडिया महागठबंधन पर विश्वास कर रहे हैं। बिहार में 16% आरक्षण की चोरी करने वाली भाजपा और जदयू भाजपा और जदयू भाजपा जिस तरह से कार्य कर रहे हैं ,उससे लोगों में काफी गुस्सा है।
इन्होंने कहा आगे कहा कि 20 वर्षों में एनडीए सरकार ने अति पिछड़ा समाज के नेतृत्व को कमजोर करने का काम किया है। और उनके हक और अधिकार छीनने का कार्य किया है। बिहार में लोकतंत्र और वोटर के अधिकार कमजोर किये जा रहे हैं। लालू जी ने ठीक ही कहा है कि वोट के राज का मतलब छोट का राज। आज नीतीश सरकार के द्वारा आम लोगों, गरीबों ,शोषितों,वंचितों, पिछड़ों ,अति पिछड़ों ,दलितों और अल्पसंख्यकों के हक और अधिकार से वंचित किया जा रहा है । एनडीए सरकार पूरी तरह से इन वर्गों के साथ अन्याय कर रही है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश में चारों तरफ नफरत का माहौल खड़ा किया जा रहा है । बिहार और केंद्र की सत्ता में बैठे हुए लोग झूठ, लूट और भ्रष्टाचार पर आधारित सरकार चला रहे है । विपक्ष जब सच और सच्चाई का आइना दिखाते हैं ,तो यह लोग बेचैन हो जाते हैं। लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई तेजस्वी जी के नेतृत्व में इंडिया महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ लड़ रहा है और लोगों को उसका हक और अधिकार दिया जाएगा। लोकतंत्र बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।
इस अवसर पर प्रवक्ता एजाज अहमद बताया कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं को राजद की सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिन्ह गमछा और टोपी तथा माला लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी ने स्वागत किया। और लालू जी के कार्यों पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसिना देकर सभी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू , विधायक श्रीमती मंजू अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुंगेर के जिला प्रभारी मुजफ्फर हुसैन राही, मुंगेर प्रमंडल प्रभारी श्री बल्ली यादव, प्रदेश महासचिव श्री मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, भाई अरुण कुमार, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, निर्भय कुमार अंबेडकर, श्री प्रमोद कुमार राम, श्री कुमर राय, श्री महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, पटना महानगर अध्यक्ष मो महताब आलम ,श्री उपेंद्र चंद्रवंशी, श्रीमती मंजू दास, श्री विमल कुमार राय,श्री गणेश कुमार यादव, श्री मुकेश यादव, श्री मनोज कुमार, श्री गुड्डू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!